Climate Activist Greta Thunberg Taunts Donald Trump: यूएन क्लाइमेट समिट में दुनिया के नेताओं को आईना दिखाने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने दिया डोनाल्ड ट्रंप के तंज का करारा जवाब, ट्विटर बायो में लिखा अमेरिकी राष्ट्रपति का डायलॉग

Climate Activist Greta Thunberg Taunts Donald Trump, Donald Trump ko Chidate huye greta thunberg ne badala Apna twitter ka bio: आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने वाली क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिढ़ाते हुए ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. उनका नया बायो डोनाल्ड ट्रंप को इसलिए चिढ़ा रहा है क्योंकि इसमें वही डायलॉग लिखा है जो डोनाल्ड ट्रंप ने तंज के रूप में ग्रेटा के लिए कहा था. ट्रम्प के तंज कसने के बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना. लोगों ने उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था.

Advertisement
Climate Activist Greta Thunberg Taunts Donald Trump: यूएन क्लाइमेट समिट में दुनिया के नेताओं को आईना दिखाने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने दिया डोनाल्ड ट्रंप के तंज का करारा जवाब, ट्विटर बायो में लिखा अमेरिकी राष्ट्रपति का डायलॉग

Aanchal Pandey

  • September 25, 2019 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने मंगलवार को अपनी ट्विटर बायो बदल दी. ग्रेटा ने अपनी ट्विटर बायो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तंज के बाद बदली. सोशल मीडिया साइट पर अपना प्रोफाइल बदलकर ट्विटर पर ग्रेटा ने ट्रंप का मजाक उड़ाने की कोशिश की. सोमवार को ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन में 16 वर्षीय के भाषण की एक क्लिप को रीट्वीट किया जिसमें उन्होंने विश्व के नेताओं के जलवायु परिवर्तन से निपटने में विफल रहने की निंदा की और पूछा आपकी हिम्मत कैसे हुई? इस पर 73 वर्षीय ट्रम्प ने वीडियो रीट्वीट करते हुए टिप्पणी की और लिखा वह एक बहुत खुशहाल युवा लड़की की तरह लगती है जो एक उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है. देख कर अच्छा लगा!

मंगलवार तक ग्रेटा ने अपनी ट्विटर बायो को बदलकर ट्रंप के इसी तंज को लिखा. ग्रेटा ने लिखा, एक उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य के लिए बहुत खुश लड़की. सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ग्रेटा थनबर्ग ने वैश्विक नेताओं को लताड़ते हुए पर्यावरण को बचाने में विफल होने पर खरी-खरी सुनाई. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं ट्रंप ने जलवायु विज्ञान पर सवाल उठाया है और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उद्देश्य से हर बड़े अमेरिकी विनियमन को चुनौती दी है.

स्वीडिश संसद के बाहर जलवायु कार्रवाई के विरोध के लिए ग्रेटा ने एक साल पहले शुक्रवार को स्कूल छोड़ना शुरू कर दिया, और पर्यावरण के सुधार के लिए जागरुकता फैलानी शुरू की. ग्रेटा ने लाखों बच्चों को प्रेरित किया और फ्राइडे फॉर फ्यूचर के रूप में जाना जाने वाला वैश्विक जलवायु हड़ताल आंदोलन छिड़ गया. मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में हैशटैग #GretaThunbergOutdidTrump और #BeBest ट्रेंड कर रहा था.

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें ग्रेटा और ट्रम्प एक ही जगह पर मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है कि ग्रेटा कितनी तीखी नजरों से ट्रंप को देख रही हैं. ग्रेटा पहले भी व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन कर चुकी है. एक बार पहले ग्रेटा बयान दे चुकी है कि मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रंप को समझा पाउंगी कि ग्लोबल वार्मिग सच में एक समस्या है लेकिन उन्हें असल वैज्ञानिकों और इस क्षेत्र के जानकारों से मिलना चाहिए, उनसे पूछना चाहिए, तब शायद उन्हें यकीन आए.

Donald Trump Trolled On Greta Thunberg Tweet: आपकी हिम्मत कैसे हुई बोलने वाली क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर तंज से दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फजीहत

Donald Trump on Nobel Prize Winners: नोबेल प्राइज चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कहा- पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नहीं मुझे मिलना चाहिए था अवॉर्ड

Tags

Advertisement