झाबुआ. झाबुआ के पेटलावद में हुए धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा 88 पहुंच गया है. इस बीच, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेटलावद पहुंचे. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए लोगों की फैमिले से मुलाकात की. घायलों का हाल जानने के लिए वह हॉस्पिटल भी गए. यहां पर उन्हें भीड़ के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि वहां मौजूद सैकड़ों ने उनका घेराव किया और हाय, हाय के नारे लगाए. सीएम ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने और वहीं पर धरने में बैठ गए. सीएम ने कहा कि पेटलावद की घटना से मैं काफी दुखी हूं. इस हादसे के कारण मैं रात भर सो नहीं पाया.
सिलेंडर नहीं जिलेटिन से हुआ धमाका: सूत्र
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में शनिवार को एक होटल में हुए धमाके में नया खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये धमाका गैस सिलेंडर फटने की वजह से नहीं, बल्कि पास की दुकान में रखी जिलेटिन की छड़ों की वजह से हुआ. होटल के पास वाली दुकान में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं. हादसे के बाद से ही दुकान का मालिक फरार है। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.