India Women Vs South Africa Women 1st T20I Online Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India Aur South Africa Women Team Ka pahla T20I Aaaj: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मैसूर में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी. ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया मिताली राज के बगैर मैदान पर उतरेगी. मिताली ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. साउथ अफ्रीका और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में अब तक भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी रहा है.

Advertisement
India Women Vs South Africa Women 1st T20I Online Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

  • September 24, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

सूरत. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच आज यानी 24 सितंबर से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडिेयम में खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा जब भारतीय महिला टीम अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के बगैर मैदान पर उतरेगी. हाल ही में मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम में इस सीरीज में वापसी का मौका है. साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस पहले टी20 मुकाबले को कब कहां और कैसे देख सकते हैं.

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम साल 2015 में सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेलने भारत आई थी. उस मैच में भारत की महिला टीम साउथ अफ्रीकी टीम को हराया था. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने साल 2017/18 में भारत का दौरा किया. जहां टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका की महिला टीम पर हावी रही है.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी20 सीरीज का पहला इंटरनेशनल मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मैच मैसूर के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका की महिला टीम को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी.

कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा.

किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइल प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी. वहीं ऑल इंडिया रेडियो से इस मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी बारी से सुनाया जाएगा.

भारत की महिला टी20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार, हरलीन देओल

साउथ अफ्रीका की महिला टी20 टीम- सुने लूस (कप्तान), लिजले ली, ताजमिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिने डि क्लर्क, लारा गुडाल, नोंडुमिसो सांगेज ऐनी बॉश, अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, मिग्नॉन डु प्रीज, सिनालो जेटा, टुनी सेखुखुन, नॉनकुलुलेको म्लाबा

T20I World Cup: आज ही टी20 वर्ल्ड कप जीती थी महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया, जानिए 2020 विश्वकप खेलने जा रही विराट कोहली और 2007 के विजेता माही की टीम में क्या है बड़ा फर्क

Virat Kohli Found Guilty: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच में विराट कोहली का ब्यूरन हेंड्रिक्स को कंधा मारना पड़ा महंगा, आईसीसी ने चेतावनी के साथ दिया डिमेरिट पॉइंट

Tags

Advertisement