Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI Restriction PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक खाता से 6 महीने में सिर्फ 1 हजार निकलेंगे, लोगों ने पूछा- कैसे करें खाना, पढ़ाई, इलाज, शादी का खर्च

RBI Restriction PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक खाता से 6 महीने में सिर्फ 1 हजार निकलेंगे, लोगों ने पूछा- कैसे करें खाना, पढ़ाई, इलाज, शादी का खर्च

RBI Restriction PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों से अगले 6 महीने तक 1 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकालने पर रोक लगा दी है. बैंक के बाहर लगे ताले को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर बैंक खाताधारकों की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement
PMC Bank Crisis Withdrawal Limit Increased
  • September 24, 2019 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. भातीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के खातों से अगले 6 महीने तक 1 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है. यानी बैंक का हर एक खाताधारक किसी भी तरह के अकाउंट से अगले 6 महीने तक 1000 रुपए ही निकाल सकता है. अब चाहे बैंक में खाताधारक का सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट. बैड लोन और वित्तीय गड़बड़ी को लेकर रिजर्व बैंक ने यह प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, आरबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि बैंक का लाइसेंस कैंसिल नहीं किया गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंक के सभी खाताधारकों में हाहाकार मची है. सोशल मीडिया पर भी लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी परेशानियां सामने रख रहे हैं. बैंक से निकासी पर रोक लगने से काफी संख्या पर खाताधारकों पर असर है. काफी संख्या में लोग हैं जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट हैं, ऐसे में अगर अगले 6 महीने में वे 1 हजार रुपए निकालेंगे तो घर कैसे चलेगा. काफी खाताधारक ऐसे भी हैं जिनके घर में शादी या कोई दूसरा कार्यक्रम होना है. इतना ही नहीं, 6 महीने में निकाली जाने वाली राशि 1 हजाऱ इतनी कम है कि आम लोगों को दूध, बिजली के बिल से लेकर बच्चों की स्कूल की फीस जमा करने में भी बड़ी परेशानी आ सकती है.

https://twitter.com/jainmohit616/status/1176378114290548736

बैंक खाताधारकों पर रोक निकासी की रोक पर खाताधारक मोहित जैन ने ट्वीटर पर अपने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरी सारी सेविंग बैंक अकाउंट में फंस गई है. मुझे अगले महीने घर खरीदना है, अब मैं कैसे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराऊंगा.  

ट्वीटर यूजर प्रफुल शाह का कहना है कि उन्होंने 25 लाख रुपए अपनी बेटियों की शादी के लिए बचाए थे जो अब अकाउंट में फंस गए हैं. एक ही रात में मेरी जिंदगीभर की कमाई चली गई.

https://twitter.com/i_theindian/status/1176469177164451841

https://twitter.com/ankitaa_rk/status/1176388021802782720

https://twitter.com/Shubhsinghasane/status/1176406595980468224

RBI Restrictions PMC Bank 1000 Cash Withdrawals: रिजर्व बैंक का पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के खातों से 1000 रुपए से ज्यादा निकालने पर छह महीने की रोक, पीएमसी खाताधारकों में हाहाकार, सैलरी शादी भी संकट में

Rana Kapoor Yes Bank Stake Sales: यस बैंक के को फाउंडर राणा कपूर पेटीएम को बेच सकते हैं अपने शेयर्स, 2000 करोड़ रुपये की होगी डील

Tags

Advertisement