16 Saal Ki Ladki Ne UN Mein Leaders Se Poocha Hamein Barbaad Karne Ki Aapki Himmat Kaise Huee How Dare You: स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को नसीहत दी. ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना. हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लोग झेल रहे हैं, लोग मर रहे हैं पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो गया है. आप पैसों और विकास की बात कर रहे हैं, हम सबको बर्बाद करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले 16 साल की एक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान सयुंक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ-साथ कई नेताओं को झकझोर कर रख दिया. स्वीडन की रहने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, आपने हमारे सपने और हमारे बचपन को अपने खोखले शब्दों से छीना है. फिरभी मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बुरी तरह से बर्बाद हो रहा है. ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान भावुक हो गईं उन्होंने कहा आपने हमें असफल कर दिया. नवयुवक समझते हैं कि आपने हमें छला है. हम सभी युवाओं की आंखें आप पर हैं अगर आपने हमें दोबारा बर्बाद किया तो हम आपको किसी कीमत पर माफ नहीं करेंगे. ग्रेटा थनबर्ग के पर्यावरण पर दिए गए इस भाषण से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
पर्यावरण का पर भाषण देते हुए ग्रेट थनबर्ग ने कहा कि हम सब सामूहिक विलुप्ति की कगार पर बहुत तेजी से पहुंच रहे हैं, और आप लोग आर्थिक विकास की कोरी और काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं. आपने ये साहस कैसे किया. उन्होंने कहा कि अब दुनिया जाग चुकी है और आपको इसी वक्त लाइन खींचनी होगी. उनके इस शानदार भाषण की सोसल मीडिया पर कई जाने-माने लोगों ने जमकर तारीफ की है.
https://twitter.com/KiltLanderJP/status/1176248668766257157?fbclid=IwAR3lfgR0MYtzhVUHZI_RXGdLuU_VMTWDhfAp7bihXTJwYmOtiEf_Pa2VvRY
“Right here, right now is where we draw the line. The world is waking up. And change is coming, whether you like it or not.”
My full speech in United Nations General Assembly. #howdareyou https://t.co/eKZXDqTAcP— Greta Thunberg (@GretaThunberg) September 23, 2019
https://twitter.com/amyjccuddy/status/1176238722171441153?fbclid=IwAR2wT1zqAQYkm9pdfDslT6ajod17WI_YmVSs3w4lMFyF-5i_h1WOze-ciLo
फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनकी ग्रेटा थनबर्ग की तरीफ करते हुए कहा कि आपने सही वक्त पर हम सब लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अपनी पीढ़ी को एक साथ लाने और हमें बेहतर सोचने की जरूरत है.
Thank you @gretathunberg for giving us the much needed punch in the face, for bringing your generation together and showing us that we need to know better, do more to save what is most critical. At the end of the day, we only have this one planet. #HowDareYou https://t.co/IiQ5NUavpD
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 24, 2019
वहीं सोशल मीडिया यूजर प्रीती सैनी ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ग्रेट थनबर्ग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये तस्वीर ही काफी है.
"If you choose to fail us, I say we will never forgive you. We will not let you get away with this."- Greta Thunberg.
This picture says it all.
Thank you, Greta!
#HowDareYou #ClimateActionSummit pic.twitter.com/LxE9w7w0St
— Preeti (@Preetiness27) September 24, 2019
वहीं सोशल मीडिया यूजर अमेला मेलर ने ग्रेटा थनबर्ग के भाषण को प्रेरणा ओत प्रोत करार दिया है.
https://twitter.com/Amelia_R_Mellor/status/1176324712244236288
सोशल मीडिया यूजर स्टीव बार्डले ने एक ग्राफ शेयर करते हुए कहा है कि किस तरह से नेताओं ने पर्यावरण के मुद्दे पर हमेशा धोखा दिया है.
https://twitter.com/CoachSteve84/status/1176315979590225923
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप बहुत यंग और प्यारी लड़की हैं आप में अदभुत और उज्जवल भविष्य की तलाश है. आपसे मिलकर अच्छा लगा.
She seems like a very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future. So nice to see! https://t.co/1tQG6QcVKO
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2019
सोशल मीडिया यूजर रॉबिन जूलियन का कहना है कि थनबर्ग ग्रेटा के भाषण के बाद उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं.
https://twitter.com/RobinJullian/status/1176221879604060160
सोशल मीडिया यूजर मैथ्यू लेविस भी ग्रेटा थन्बर्ग के भाषण की खूब तारीफ की. उनेका कहना है कि ग्रेटा ने सही वक्त पर हम सबके मुंह पर तमाचा मारा है.
Gut. Punch.
The words #howdareyou belong in every city hall in the United States.
No more "climate Mayors" who aren't acting on climate. https://t.co/9ZwIbridSj
— (((Matthew Lewis))) cults & consequences (@mateosfo) September 23, 2019
ग्रेटा थन्बर्ग के बारे में भले लोगों ने आज से जाना हो लेकिन वह पिछले एक वर्ष से पर्यावरण पर काम कर रही हैं. ग्रेटा थन्बर्ग ने फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैंपेन चलाया हुआ है जिसके तहत वह हर शुक्रवार को अपने स्कूल के आगे पर्यावरण बचाने की तख्ती लिए खड़ी रहतीं हैं.