Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shardiya Navratri 2019: इस शारदीय नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये काम

Shardiya Navratri 2019: इस शारदीय नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये काम

Shardiya Navratri 2019: इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में पूज-पाठ, व्रत आदि करते हैं. हिंदू शास्त्रों में मान्याता है कि जो लोग देवी दुर्गा की पूरे भक्ति भाव से पूजा करते हैं, माता रानी उनके जीवन में सभी दुख समाप्त करके खुशियां भर देती हैं.

Advertisement
Shardiya Navratri 2019
  • September 24, 2019 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर 2019 से शुरू हो रहे हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बड़ा ही महत्व माना जाता है. नवरात्र को 9 दिन मां भगवती की उपासना की जाती है. भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में पूज-पाठ, व्रत आदि करते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. दुर्गा का मतलब जीवन के दुखों को मिटाने वाली होती है. जो लोग देवी दुर्गा की पूरे भक्ति भाव के साथ नवरात्र के नौं दिनों तक पूजा करते हैं, माता रानी उनके जीवन में सभी दुख समाप्त करके खुशियां भर देती हैं.

कई बार मां दुर्गा की पूजा करने में कई बातों की भूल हो जाती है या अज्ञानतावश कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे दुर्गा मां नाराज हो जाती हैं. नवरात्र में नौ दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. लेकिन इन 9 दिनों में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें भूल कर भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि नवरात्र के 9 दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

नवरात्रि के 9 दिनों तक भूलकर भी ना करें ये काम

  1. नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना करके व्यक्ति को घर का ताला लगाकर बाहर नहीं जाना चाहिए.
  2. नवरात्रि के 9 दिनों तक पूजा और व्रत करने वाले भक्त को दाढ़ी मूछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए.
  3. नवरात्रि के 9 दिनों तक उपवास करने वालों को पूरा तरह ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.
  4. नवरात्रि के 9 दिनों तक रसोई में प्याज लहसुन नहीं पकाना चाहिए और ना खाना चाहिए.
  5. नवरात्रि के 9 दिनों व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिन में सोने से बचना चाहिए, कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता. आप दिन में भजन करें और माता रानी के गाने सुने
  6. नवरात्रि के 9 दिनों तक व्रत रखने वाले व्यक्ति को चमड़े से बनी चीजें जैसे बेल्ट, जूते-चप्पल, बैग का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Jivitputrika Vrat Jug Jug Jiye Mor Babua Dularua Song: जीवित्पुत्रिका व्रत के मौके पर भोजपुरी सिंगर खुशबू उत्तम ने गाया बेहद प्यारा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Karwa Chauth 2019: अपने पति का प्यार और अटूट विश्वास पाने के लिए करवा चौथ के दिन करें ये उपाय

Tags

Advertisement