Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Territorial Army Recruitment 2019: टेरिटोरियल आर्मी ने सैनिक, ट्रैड्समैन समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में होगी सीधी भर्ती रैली

Territorial Army Recruitment 2019: टेरिटोरियल आर्मी ने सैनिक, ट्रैड्समैन समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में होगी सीधी भर्ती रैली

Territorial Army Recruitment 2019, Territoral Sena me Nikli Bharti: टेरिटोरियल आर्मी ने सैनिक जीडी, क्लर्क, ट्रैड्समैन, शेफ और हाउसकीपर समेत कुल 425 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सीधी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन भर्ती रैली में पहुंच कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Ujjain Tribal Army Recruitment 2019
  • September 22, 2019 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Territorial Army Recruitment 2019: टेरिटोरियल आर्मी ने बंपर भर्ती निकाली है. प्रादेशिक सेना भर्ती में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी के सुनहरा अवसर है. टेरिटोरियल आर्मी में कुल 425 पदों पर भर्ती निकली है. टेरिटोरियल आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हाउसकीपर, वॉशरमैन, शेफ, हेयरड्रेसर, मेसकीपर और ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं. टेरिटोरियल आर्मी इसके लिए 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2019 उम्मीदवार भर्ती रैली आयोजित करेगी. इच्छुक उम्मीदवार सीधे भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.

Territorial Army Recruitment 2019: हरियाणा के कालका में इनफैंटरी बटालियन पंजाब के लिए इन पदों पर होगी भर्ती-
जनरल सैनिक- 132 पद,
हाउसकीपर – 1 पद,
वॉशरमैन – 2 पद,
शेफ – 1 पद,
क्लर्क – 4 पद,
हेयर ड्रेसर -1 पद,
शेफ कॉम – 1 पद

Territorial Army Recruitment 2019: लुधियाना रैली में इनफैंटरी बटालियन के इन पदों पर होगी भर्ती-
जनरल सैनिक – 132 पद,
हाउसकीपर – 1 पद,
मेस कीपर – 1 पद,
वॉशरमैन – 2 पद,
शेफ – 2 पद,
क्लर्क – 3 पद,
हेयर ड्रेसर – 1 पद,

Territorial Army Recruitment 2019: पालमपुर रैली (हिमाचल प्रदेश) में इनफैंटरी बटालियन के इन पदों पर होगी भर्ती-
जनरल सैनिक – 132 पद,
हाउसकीपर – 1 पद, मेस कीपर – 1 पद,
वॉशरमैन – 2 पद,
शेफ – 2 पद,
क्लर्क – 4 पद,
हेयर ड्रेसर – 1 पद

Territorial Army Bharti 2019: 17 अक्टूबर को पंजाब के इन जिलों में होगा भर्ती रैली का आयोजन-
पठानकोठ, होशियारपुर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फ़जीलका, जालंधर, कपुरथला और लुधियाना.

Territorial Army Bharti 2019: 19 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में होगा भर्ती रैली का आयोजन-
चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पिति, कुल्लू और मंडी

Territorial Army Bharti 2019: 24 अक्टूबर को यहां होगा ट्रैड्समैन भर्ती रैली का आयोजन-
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा.

LIC Assistant Recruitment 2019: एलआईसी में असिस्टेंट के 7500 पदों पर वैकेंसी, 1 अक्टूबर तक licindia.in पर करें आवेदन

AP Grama Sachivalayam Document Verification: एपी ग्राम सचिवालयम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 23 सितंबर से, gramasachivalayam.ap.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement