बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता का मन-मिजाज समझने के लिए इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'चुनावी चौराहा' की शुरुआत राज्य की राजधानी पटना से हुई है. जनता की राय पूरी तरह बंटी हुई है लेकिन सब एक स्वर से विकास की बात कर रहे हैं.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता का मन-मिजाज समझने के लिए इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘चुनावी चौराहा’ की शुरुआत राज्य की राजधानी पटना से हुई है. जनता की राय पूरी तरह बंटी हुई है लेकिन सब एक स्वर से विकास की बात कर रहे हैं.
इंडिया न्यूज़ के सीनियर एडिटर प्रकाश पांडे ने पटना शहर में सड़क किनारे एक होटल में सुबह-सुबह दही-चूड़ा और चाय का आनंद ले रहे लोगों से बात की.
काफी संख्या में वहां नाश्ता कर रहे लोगों में कुछ तो राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने अपने-अपने नेताओं और पार्टी के हिसाब से सवालों के जवाब दिए.
लेकिन नाश्ता कर रहे कई ऐसे लोग भी थे जिनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था और उनमें कुछ युवा नोटा तक का बटन दबाने की बात कर रहे थे.
ऊपर क्लिक करके देखें पटना से चुनावी चौराहा