Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP in Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, महाराष्ट्र-हरियाणा के लिए आज होंगी तारीख घोषित

BJP in Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, महाराष्ट्र-हरियाणा के लिए आज होंगी तारीख घोषित

BJP in Assembly Elections 2019, VidhanSabha Chunav 2019 mein BJP naye chehro ko degi Mauka: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी. इस साल विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने हैं. आज 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. संभावना है कि चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर देगा. हालांकि झारखंड की तारीखों की घोषणा में अभी समय है. महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में दिसंबर में वोट पड़ेंगे. तीनों राज्यों में भाजपा सरकार का शासन है, हालांकि पार्टी का बहुमत केवल हरियाणा में है.

Advertisement
BJP in Assembly Elections 2019
  • September 21, 2019 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए अपने कम से कम एक चौथाई उम्मीदवारों को बदलने की योजना बनाई है. बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि इस साल भी सरकार अपनी सत्ता कायम रखने के लिए नए चेहरों को लेकर आएगी. महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में दिसंबर में वोट पड़ेंगे. तीनों राज्यों में भाजपा सरकार का शासन है, हालांकि पार्टी का बहुमत केवल हरियाणा में है. भाजपा ने राज्य चुनाव के अंतिम दौर में तीन राज्यों में फैली 459 विधानसभा सीटों में से 422 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और 206 में जीत हासिल की.

पार्टी ने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 260 सीटों पर चुनाव लड़ा और 122 सीटें जीतीं. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए और 47 जीतीं थीं और झारखंड में 72 में से 37 सीटों पर चुनाव लड़ा, जहां विधानसभा के 81 निर्वाचित सदस्य हैं. एक नेता ने कहा, भाजपा की रणनीति दो विचारों से प्रेरित है. सबसे पहले, जमीनी स्तर पर युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए धक्का है और विधानसभा चुनाव ऐसा करने का अवसर होगा. दूसरा, अन्य दलों के कई नेता 2014 और अब के बीच इन राज्यों में भाजपा में शामिल हो गए हैं, विशेष रूप से अप्रैल-मई के राष्ट्रीय चुनाव तक और पार्टी उनमें से अधिकांश को मैदान में उतारती है.

बीजेपी के एक दूसरे नेता ने कहा, यह एक परीक्षण किया गया फॉर्मूला है. कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कम से कम दो दर्जन प्रमुख नेता महाराष्ट्र में भाजपा में शामिल हो गए हैं, जहां भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं किया था और परिणामों के बाद ये मिल गया. दूसरे नेता ने कहा, इन नेताओं ने हमें उन क्षेत्रों में मौका दिया है जहां भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. उनमें से अधिकांश को भाजपा का टिकट मिलेगा.

भाजपा ने हरियाणा में साधारण बहुमत हासिल किया, लेकिन उत्तरी राज्य में आकार में वृद्धि हुई है. बीजेपी के नेता ने कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 के चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवार चयन में अधिक से अधिक ध्यान दिया. वह बहुत से उम्मीदवारों को बदलना चाहते हैं. बता दें कि झारखंड में भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन झारखंड विकास मोर्चा के विधायकों बाबूलाल मरांडी के विधायकों ने अपना बचाव किया. नेता ने कहा, इनमें से अधिकांश विधायक 2014 के चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों की जगह लेंगे.

बता दें कि आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा. संभावना है कि 12 बजे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. हालांकि अभी झारखंड की चुनाव तारीख का ऐलान नहीं किया जाएगा. ये ऐलान बाद में होगा.

PM Narendra Modi Houston Howdy Modi Event: पीएम नरेंद्र मोदी आज हाउडी मोदी इवेंट के लिए पहुंचेंगे अमेरिका के ह्यूस्टन, स्वागत और विरोध में लगे पोस्टर

Sharad Pawar on Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी नेता शरद पवार का दावा- पुलवामा हमले जैसी घटना ही बदल सकती है महाराष्ट्र के लोगों का मूड

Tags

Advertisement