Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी नर्स, क्लर्क, लैब टेक्नीशियन समेत 4322 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, hssc.gov.in पर करें आवेदन

HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी नर्स, क्लर्क, लैब टेक्नीशियन समेत 4322 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, hssc.gov.in पर करें आवेदन

HSSC Recruitment 2019, HSSC Vacancy Par Avedan Shuru: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC की बंपर भर्ती पर आज यानी कि 20 सितंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं. 4322 उम्मीदवारों को नर्स, क्लर्क, जूनियर सिस्टम इंजीनियर, सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
HSSC Admit Card 2019-20
  • September 20, 2019 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. HSSC Recruitment 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, HSSC ने विभिन्न विभागों में रिक्त 4322 पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक आज यानी कि 20 सितंबर से नर्स, क्लर्क, जूनियर सिस्टम इंजीनियर, सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी की वेबसाइट पर 4322 पदों पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेश कर सकते हैं. एचएसएससी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को हरियाणा राज्य सरकार के विभन्न डिपार्टमेंट्स/बोर्ड्स/कॉर्पोरेशंस में नियुक्त किया जाएगा. इन पदों पर उम्मीदवार 20 सितंबर 2019 से लेकर 9 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन भरने के लिए अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2019 रखी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एचएसएससी की वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें.

HSSC Recruitment 2019 Vacancy Details: एचएसएससी भर्ती वैकेंसी विवरण

Health Department: स्वास्थय विभाग

दंत चिकित्सक – 29
प्रयोगशाला तकनीशियन – 307
प्रयोगशाला परिचर – २ 28
MPHW – 565
फार्मासिस्ट – 92
रेडियोग्राफर – 197

 हेल्थ विजिटर – 8
नेत्र सहायक – 66
ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट – 100
स्टाफ नर्स – 1584

Animal Husbandry and Dairying: पशुपालन और डेयरी
पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक – 546

Women & Child Development: महिला एवं बाल विकास
सुपरवाइजर- 76

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (UHBVNL): उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड

जूनियर सिस्टम इंजीनियर- 126
क्लर्क- 23
वेल्फेयर ऑर्गेनाइजर-77
राजस्व लेखाकार – 42 पद

Cooperative Societies: कॉपरेटिव सोसाइटी
सब इंस्पेक्टर- 409

Employees State Insurance Health Care Haryana: कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल हरियाणा

स्टाफ नर्स – 24 पद
MPHW – 23 पद

How to Apply for HSSC Jobs 2019: एचएसएससी भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगी की इस बंपर वैकेंसी पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवार 20 सितंबर से 9 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Uniraj Results 2019 Declared: राजस्थान यूनिवर्सिटी Uniraj एमबीए और एमकॉम रिजल्ट जारी, डाउनलोड uniraj.ac.in

QS Employable Ranking List 2020: आईआईटी दिल्ली, बाम्बे, मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शुमार, जानें किसे मिली कितनी रैंकिंग

Tags

Advertisement