Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट एग्जाम रिजल्ट जारी, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019, Kerala Plus One Result Hua Jari: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर परिणाम को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट एग्जाम रिजल्ट जारी, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 19, 2019 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

तिरुवनन्तपुरम. Kerala Plus One Improvement Result Declared 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल ने केरल प्रथम वर्ष के इंप्रूवमेट रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है. जो छात्र केरल प्लस वन इंप्रूवमेट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से इस साल जुलाई महीने में प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम्स को आयोजित किया गया था.

डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल की ओर से प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. प्लस वन इंप्रूवमेट एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार को परिणाम देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि केरल प्लस वन इंप्रूवमेट रिजल्ट को स्कूल वाइज भी चेक किया जा सकता है. स्कलू वाइज रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट लिंक पर जाकर स्कूल का कोड भरना होगा, जिसके बाद केरल प्लस वन इंप्रूवमेट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. फिलहाल उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर केरल प्लस वन परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

How To Check Kerala Plus One Improvement Result 2019: केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2019 की जांच कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार डीएचएसई केरल की ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाएं
  • ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in के होमपेज पर ही Result 2019 लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद DHSE First Year (Improvement) Equivalency Exam लिंक पर क्लिक करें
  • छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज भरें.
  • स्कूल वाइज परिणाम देखने के लिए स्कूल कोड भरें.
  • छात्र केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
  • केरल प्लस वन सुधार परिणाम 2019 में छात्र का नाम और रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की स्ट्रीम, विषयों के लिए आवेदन, कितने अंक मिले और उम्मीदवार की योग्यता की स्थिति शामिल होगी.

HSSC Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी आयोग एचएसएससी ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, hssc.gov.in पर पढ़ें पूरी डीटेल्स

Rajasthan Co-Operative Bank Recruitment 2019: राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक में 715 सीनियर मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और अन्य पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

Tags

Advertisement