Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी एम30एस और गैलेक्सी एम10एस फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत समेत सभी डिटेल

Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी एम30एस और गैलेक्सी एम10एस फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत समेत सभी डिटेल

Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s Launched in India: सैमसंग Galaxy M30s और Galaxy M10s फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह दोनों फोन सैमसंग एम सीरीज के अपडेट वर्जन है. दोनों ही फोन 6,000 एमएएच की मजबूत बैटरी लैस हैं. फोन की कीमत मात्र 8,999 रुपये से शुरू है.

Advertisement
Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s Launched in India
  • September 18, 2019 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग Galaxy M30s और Galaxy M10s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह दोनों फोन एम सीरीड के अपडेट वर्जन है. गैलेक्सी एम10एस की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. वहीं एम30एस की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये गै जिसमें मिलेगी 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी. 6 जीबी रैम के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दोनों ही फोनों की बिक्री अमेजन की वेबसाइट से की जाएगी. इन दोनों फोन की सबसे खास बात यह है कि यह 6,000 एमएएच की मजबूत बैटरी के साथ आते हैं. फोन ओपल ब्लैक, पर्ल व्हाइट और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी M30s स्पेसिफिकेशन:  Samsung Galaxy M30s specifications

एम30एस डुअल-सिम में 6.4 इंच का फुल-एचडी (1080 x 2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू डिस्प्ले है. फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है. Samsung Galaxy M30s में Exynos 9611 octa-core का उपयोग किया गया है. यह फोन 6,000 एमएच की मजबूत बैटरी के साथ आता है और यह 15 वाट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. यह एफ/ 2.0 अपर्चर वाले लेंस है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी होगा. वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है. सैमसंग ने दावा किया है कि गैलेक्सी M30s उपभोक्ताओं को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे का वॉयस कॉल और 131 घंटे से अधिक का म्यूजिक प्लेबैक देता है.

सैमसंग गैलेक्सी M10s स्पेसिफिकेशन: Samsung Galaxy M10s specifications

एम10एस डुअल-सिम में 6.4 इंच का फुल-एचडी (1080 x 2340 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इस फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 7884बी प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं. फोन की इनबिल्ट स्टोर्ज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर इसमें 512 जीबी तक माइकआोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फोन भी 60000 एमएएच की बैटरी से लैस है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही बैक पैनल में फिंगर सेंसर भी है.

Oppo Reno Ace Launch Date: ओप्पो रेनो ऐस मोबाइल फोन 90Hz डिस्प्ले के साथ 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी इसकी कीमत और खासियत

Motorola TV, Moto E6S Smartphone Launched In India: मोटोरोला ने लॉन्च की 13,999 रुपये में स्मार्ट टीवी, नए स्मार्टफोन Moto E6S की कीमत 7,999 रुपये

Tags

Advertisement