Petrol Diesel Price Today, 18 September ko Petrol or Diesel ki Keemat: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से अब पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये तक बढ़ सकते हैं. पिछले कुछ दिनों की तुलना में पेट्रोल की कीमत में मामूली तौर पर वृद्धि हो रही है. अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.21 रुपये प्रति लीटर है. बाकि शहरों में भी कीमतें बढ़ रही हैं. तेल कंपनियों के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले दिनों की दर की तुलना में चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 13-14 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी. जानें अभी क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें.
नई दिल्ली. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये तक बढ़ सकते हैं. पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ पैसों में बढ़े हैं. हालांकि तेल कंपनियों का कहना है कि इसी तरह धीरे-धीरे इसे 5 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. हाल ही में जारी पेट्रोल-डीजल की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में 77.83 रुपये प्रति लीटर और 18 सितंबर को दिल्ली में 72.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. तेल कंपनियों के अनुसार 17 सितंबर की तुलना में ईंधन की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई थी जब इसकी कीमत 77.71 रुपये प्रति लीटर और संबंधित शहरों में 72.03 रुपये प्रति लीटर थी.
वहीं में डीजल की कीमत मुंबई में 68.76 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 65.61 रुपये में बेचा गया था. इससे पहले मुंबई में इसकी कीमत 68.62 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 65.43 रुपये प्रति लीटर थी. चेन्नई में, पेट्रोल की कीमत 74.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.29 रुपये प्रति लीटर थी. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत 74.87 रुपये प्रति लीटर और 67.97 रुपये प्रति लीटर थी.
चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 62.23 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 76 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 77.33 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में 74.61 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में 73.92 रुपये प्रति लीटर, पटना में 75.79 रुपये प्रति लीटर और अहमदाबाद में 69.8 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में डीजल की कीमत 62.45 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 70.61 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 68.92 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में 67.79 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में 65.74 रुपये प्रति लीटर, पटना में 68.77 रुपये प्रति लीटर और अहमदाबाद में 68.82 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि अभी तेल की कीमतों में और इजाफो देखने को मिलेगा. दरअसल ये इजाफा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण हो रहा है. शनिवार को सउदी अरब की एक तेल कंपनी पर हमले के कारण बड़ा नुकसान हुआ. इसी के बाद कच्चे तेल की कंपनियों ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ा दिए जिस कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
Global Oil Prices Rise: वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में 19 फीसदी इजाफा, बढ़ेगी महंगाई