India Aur South Africa 2nd T20I Match Mein Sambhavit Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला जाएगा. दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला 18 सितंबर को होगा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराने के लिए बेताब है. बीते दिनों भारत ने जिस तरह से क्रिकेट खेली है उसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत के आगे साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी. इससे पहले धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. वहीं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में हराकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज करना चाहेगी. मौजूदा समय में टीम इंडिया ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी. आइए हम आपको दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले दूसरी टी20 मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल मिलाकर अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. ओवर ऑल टी20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है. 13 टी20 मुकाबले में भारत ने 8 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका सिर्फ 5 मैच जीत पाया है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपनी धरती पर आज तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय धरती पर तीन टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा. भारत को टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है.
https://youtu.be/Hr-7kNBXa9M
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर) रोहित शर्मा, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बावमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन. बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्ज, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स, रासी वान डेर डुसें.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्वांटन डि कॉक (कप्तान) डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रासी वान डेर डुसें, रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, टेंबा बावमा, बेयूरन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्त्ज