Flipkart Big Billion Days Sale Virat Kohli Ad: फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल विज्ञापन में पुलिस वर्दी में दारोगा बने दिखे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

Daroga Banen Dikhai Denge Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही अपने नए अवतार में दिखाई देंगे. इस बार विराट पुलिस वर्दी में दरोगा बने नजर आएंगे. हाल ही में विराट ने एक विज्ञापन कंपनी के लिए शूट किया है. टीम इंडिया के कप्तान पर इन दिनों विज्ञापन की बारिश हो रही है. वह विज्ञापन से जितनी कमाई कर रहे हैं मौजूदा समय में कोई क्रिकेटर उनके आस पास नहीं है. विराट कोहली जल्द ही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का विज्ञापन करते दिखाई देंगे.

Advertisement
Flipkart Big Billion Days Sale Virat Kohli Ad: फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल विज्ञापन में पुलिस वर्दी में दारोगा बने दिखे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

Aanchal Pandey

  • September 17, 2019 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Flipkart Big Billion Days Sale Virat Kohli Ad  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए विज्ञापन करते दिखाई देंगे. फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर विराट कोहली के एड वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली पुलिस की वर्दी में फ्लिफकार्ट का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट की बंपर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल के तहत 55 इंच की टीवी 32 इंच की टीवी के मूल्य पर उपलब्ध होगी. इसे Big Billion Days sale Returns कहकर विज्ञापन किया जा रहा है. ये सेल फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर से शुरू होगी.

विराट कोहली फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन में जेल के ऑफिस में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद बाहर खड़े वह दो पुलिस वालों से Big Billion Days sale के तहत टीवी की बात करते हैं. विराट विज्ञापन में कहते हैं कि यहां पर बड़ा वाला टीवी बैठेगा 55 इंच. बाहर खड़े पुलिस वाले हैरतअंगेज अंदाज में कहते हैं 55 इंच, बाद में विराट कहते हैं कम है क्या 75 इंच वाला लगवा दें. विराट फिर कहते हैं अरे पकिया फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज आ रहा है, अख्खा इंडिया शॉप करेगा.

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन सबसे ऊपर हैं. इन कंपनिया कई बड़े डिस्काउंट दे रही हैं. इनके अतिरिक्त कपड़े, होम अप्लाइंसेज, ब्यूटी प्रोडक्ट, फर्नीचर, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट, खिलौने, किताबें, स्मार्ट डिवाइसेज, पर्सनल केयर अप्लाइंसेज, ट्रैवल पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और एक्सेसरीज पर भी तमाम तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे.

https://youtu.be/0bWW9D9a3BE

मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू का मूल्यांकन किया जाए तो वो 174 करोड़ रुपये की है. विराट मौजूदा समय में 23 बड़े प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिनमें ऑडी इसमें ऑडी, एमआरएफ, पुणे, उबेर, टू यूम, स्टार, विक्स, वाल्वोलिन, हिमालया, रॉयल चैलेंजर्स, अमेरिकन टूरिस्ट, बूस्ट, रेमिट 2 इंडिया, मान्यावर, श्याम स्टील, विटाबोटिक्स, वोलिनी, ल्यूमिनस, हीरो, कोलगेट जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं.

India Vs South Africa 2nd T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India Vs South Africa 2nd T20I Online Live Streaming: 18 सितंबर को मोहाली में भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement