JEE Advanced 2020 Dates Announced, JEE Advanced 2020 Pariksha Tarikh: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन (JEE Advanced 2020) इस साल IIT दिल्ली आयोजित करा रहा है. जेईई परीक्षा साल 2020 में 17 मई को आयोजित की जाएगी. इस साल जेईई एडवांस परीक्षा संयुक्त अमेरिका में भी आयोजित कराई जाएगी. वहीं इस साल जेईई मेन 2020 के टॉप 2,50,000 छात्र जेईई एडवांस एग्जाम में बैठ सकेंगें.
नई दिल्ली. आईआईटी दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन (JEE Advanced 2020) की डेट का एलान कर दिया है. जेईई परीक्षा साल 2020 में 17 मई को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस की परीक्षा देश की 23 आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है. हाल ही में आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में फैसला लिया गया की इस साल जेईई एडवांस परीक्षा संयुक्त अमेरिका में भी आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए सैन फ्रांसिस्को में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा.
जेईई परीक्षा आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी.रामगोपाल राव ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी द्वारा ही आयोजित की जाती है. बीते सालों में इस परीक्षा को कई आईआईटी ने आयोजित किया है. इस बैठक में आईआईटी ने अपने कैंपस में सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जेईई एग्जाम अब 5 देशों में आयोजित कराई जाएगी. इसमें संयुक्त अरब दुबई (UAE), ढाका (बांगलादेश), अदीस अबाबा(इथियोपिया), काठमांडू(नेपाल), सिंगापुर और कोलंबो (श्रीलंका) शामिल हैं. इस साल इथोपिया और श्रीलंका की राजधानी में मौजूद परीक्षा केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं अमेरिका को इस सूची में जोड़ा गया है.
इस साल जेईई एडवांस में उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. पहले जेईई मेन से टॉप 2,40,000 उम्मीदवार को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो पाते थे. अब असमें 10,00 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ा दी गई है. यानी साल 200 से जेईई मेन 2020 के टॉप 2,50,000 छात्र जेईई एडवांस एग्जाम में बैठ सकेंगें. JEE Advanced 2020 परीक्षा का 17 मई को पहला पेपर सुबह 09.00 बजे और 12 बजे समाप्त होगा और दूसरा पेपर दोपहर 02.30 बजे शुरू होगा और शाम 05.30 बजे खत्म होगा.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए जेईई मेन एग्जाम का आयोजन कराती है और सभी IIT जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी जीएबी के नेतृत्व में कराते हैं. साल 2019 में आईआईटी रुढ़की ने जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में कुल 1,61,319 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें कुल 38,705 छात्र सफल हुए थे.