Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC HSC Exam 2019 New Deadline: महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं और 12वीं का एग्जाम फॉर्म भरने की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ी, आज से भरे जाएंगे फॉर्म

SSC HSC Exam 2019 New Deadline: महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं और 12वीं का एग्जाम फॉर्म भरने की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ी, आज से भरे जाएंगे फॉर्म

Maharashtra Mein SSC Aur HSC Exam Date Badhai Gayee: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजूकेशन ने एग्जाम फॉर्म 17 की तारीख बढ़ा दी है. अब फॉर्म 17 भरने वाले छात्र 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे. एक्जाम फॉर्म आज 16 सितंबर सोमवार को भरे जाएंगे. महाराष्ट्र में ये फॉर्म वे छात्र भरते हैं जो प्राइवेट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होते हैं. ये परीक्षा फरवरी और मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
New Deadline SSC HSC Exam 2019
  • September 16, 2019 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SSC HSC Exam 2019 New Deadline महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजूकेशन ने एग्जाम फॉर्म 17 की डेट बढ़ा दी है. एग्जाम फॉर्म 17 भरने के इच्छुक छात्र आज यानी 16 सितंबर (सोमवार) से भर सकेंगे. फॉर्म अप्लाई करने वाले छात्रों को सामन्य फीस देनी होगी. यानी फॉर्म 17 भरने के लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. ये फॉर्म बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट form17.mh-ssc.ac.in और form17.mh-hsc.ac.in पर भरे जाएंगे.

महाराष्ट्र में फॉर्म 17 उन छात्रों को भरना पड़ता है जो प्राइवेट हाईस्कूल (SSC) और हायर सेकेंड्री सर्टिफिकेट (HSC) यानी बारहवीं करना चाहते हैं. ये दोनों परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2020 में आयोजित की जाएंगी. स्टेट बोर्ड के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. हार्ड कॉपी में एप्लीकेशन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे.

दसवीं के फार्म भरने के इच्छुक छात्र ऑफिशिल वेबसाइट form17.mh-ssc.ac.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. जबकि बारहवीं के छात्र बोर्ड की ऑफिशियल form17.mh-hsc.ac.in पर जाकर फॉर्म 17 भर सकेंगे.

दसवीं और बारहवीं के लिए फॉर्म 17 अप्लाई करते वक्त छात्रों के पास स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की स्कैन कॉफी होना जरूरी है. ऑन लाइन फॉर्म भरते समय आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो होना आवश्यक है. छात्रों को भरे हुए फॉर्म,भुगतान रसीदें और अन्य डॉक्यूमेंट 1 अक्टूबर तक स्कूल और कॉलेज में जमा करने के लिए कहा गया है. वहीं स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को कहा गया है कि वे 7 अक्टूबर तक छात्रों की सूची भेज दें.

Kalyani University Result Deaclared: Kalyani University Result Deaclared: कल्याणी यूनिवर्सिटी पार्ट II बीए, बीएससी, बीकॉम रिजल्ट जारी

Bihar Vidhan Sabha Reporter Result 2019: बिहार विधानसभा रिपोर्टर रिजल्ट जारी, www.vidhansabha.bih.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement