हाईकोर्ट का सवाल, अहिंसा की बात करते हैं तो मछली बैन क्यों नहीं ?

मुंबई. मीट बैन के फैसले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया कि जब आप अहिंसा की बात करते हैं तो आपने मछली, सी फूड और अंडों को भी बैन क्यों नहीं किया? इस पर राज्य सरकार का जवाब था कि मछली अपने आप मरती है.       राज्य सरकार के वकील […]

Advertisement
हाईकोर्ट का सवाल,  अहिंसा की बात करते हैं तो मछली बैन क्यों नहीं ?

Admin

  • September 11, 2015 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मीट बैन के फैसले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया कि जब आप अहिंसा की बात करते हैं तो आपने मछली, सी फूड और अंडों को भी बैन क्यों नहीं किया? इस पर राज्य सरकार का जवाब था कि मछली अपने आप मरती है.
 
 
 
राज्य सरकार के वकील ने तर्क दिया कि मछली को जब पानी से निकालते हैं तो ही वह मरती है इस प्रकार उसकी हत्या जैसी गतिविधि इसमें शामिल नहीं है. इससे पहले बीएमसी ने आज मीट बैन को 4 दिन से घटाकर दो दिन कर दिया है.

Tags

Advertisement