नई दिल्ली. राम जन्मभूमि पर सुविधा बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने इससे अपने को अलग कर लिया है. जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस आदर्श गोयल इस केस से हट गए हैं. इस बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस दवे कर रहे थे.
अब इस बेंच के लिए जजों के नामों पर फैसला भारत के मुख्य न्यायाधीश करेंगे. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. न्यायमूर्ति दवे उत्तर प्रदेश सरकार के वकील रह चुके हैं जबकि न्यायमूर्ति गोयल भी एक पक्ष की पैरवी कर चुके हैं. इसी आधार पर दोनों ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया.