South Africa Ke Khilaf Rohit Sharma 1st T20I Match Mein Tod Sakte hain Suresh Raina Ke Most Sixes Ka Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की शुरुआत होने में कुछ घंटे ही बचे हैं. ये मैच टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए काफी अहम है. इस मैच में रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के सुरेश रैना ने लगाए हैं. रोहित को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो छक्कों की दरकार है.
धर्मशाला. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच शुरू होने में कुछ घंटों का वक्त बाकी है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. भारत 6 महीने बाद अपनी सरजमीं पर इंटरनेशलन क्रिकेट खेलने जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. ये मैच टीम इंडिया के उपकप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के लिए खास है. इस मैच में रोहित शर्मा एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं. अगर रोहित ऐसा करना मे सफल रहे तो वह भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्याादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया को धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे.
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों सबसे ज्यादा 13 छक्के सुरेश रैना ने लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 छक्के लगा चुके हैं. सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 मैच खेलते हुए ये करिश्मा किया है. इस तरह साउथ अफ्रीका रोहित को रैना का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 2 सिक्सर्स की दरकार है.
रोहित शर्मा और सुरेश रैना भारत के सिर्फ दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 से ज्यादा छक्के नहीं लगा पाया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 6-6 छक्के लगा सके हैं.
वहीं अगर टी20 इंटरनेशनल मैचों में ओवर ऑल सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात की जाए तो कीर्तिमान रोहित शर्मा के ही नाम दर्ज है. रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 107 छक्के लगा चुके हैं और वह पहले नंबर पर हैं. उनके अलावा वेस्टइंडीज के बॉलर क्रिस गेल ने 105 छक्के लगाए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 103 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
https://youtu.be/Hr-7kNBXa9M