Facebook Portal TV Streaming Device ki Launching: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए पोर्टल सेगमेंट में एक नई डिवाइस लॉन्च करने वाला है. यह एक टीवी स्ट्रीमिंग पर आधारित डिवाइस होगी जो कि अमेजन टीवी स्टिक की तरह ही काम करेगी. इस डिवाइस के जरिए टीवी देखने के साथ ही यूजर्स को वीडियो चैटिंग और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी मिलेगी.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही टीवी स्ट्रीमिंग पर आधारित एक डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है. अमेजन टीवी स्टिक की तकह जल्द ही बाजार में फेसबुक का भी एक ऑनलाइन टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस दिख सकता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक अपने पोर्टल सेगमेंट में यह प्रोडक्ट तैयार करेगा. इस डिवाइस में कैमरा, टीवी देखने की सुविधा, वीडियो चैटिंग और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) समेत कई फीचर्स मौजूद होंगे.
फेसबुक ने हाल ही में नेटफ्लिक्स, डिजनी और एचबीओ जैसे वीडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है. इन प्लेटफॉर्म के जरिए फेसबुक अपनी इस अपकमिंग डिवाइस में ग्राहकों को वीडियो कंटेंट उपलब्ध करवाएगा. इस डिवाइस में माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरा लगा होगा. यह एंड्रॉयड वर्जन पर काम करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि वह एक ‘पोर्टल’ वीडियो चैटिंग डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है. इस साल के आखिरी महीनों में यह डिवाइस बाजार में आ सकती है. फेसबुक ‘पोर्टल’ को पिछले साल लॉन्च किया गया था. जिसे कई देशों में बेचा जा रहा है. इसके दो मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. 10 इंच डिवाइस की कीमत करीब 199 डॉलर है. जबकि पोर्टल प्लस यानी की 15 इंच की डिवाइस 349 डॉलर है.
इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाने जा रहा है. जिसके जरिए फेसबुक पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स को सार्वजनिक रूप से हाइड किया जा सकेगा यानि छुपाया जा सकेगा. फेसबुक कंपनी ने लाइक्स को हाइड करने वाले फीचर की टेस्टिंग की है. फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ऐप पर यह फीचर मौजूद है. जल्द ही टेस्टिंग पूरी होने के यह फीचर यूजर्स को नए अपडेट के जरिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Facebook Latest Update: अब फेसबुक पोस्ट पर मिले लाइक्स को छुपा सकेंगे यूजर्स, जल्द आ रहा ये नया फीचर