India vs South Africa 1st T20I Dharamsala Weather Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच में बारिश के आसार, जानें 15 सितंबर को कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम

India Aur South Africa 1st T20I Match Mein Barish Ban Sakti Hai Badha: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश खलल डाल सकती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहला मैच 15 सितंबर रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. मौसल विभाग के मुताबित दोपहर बाद धर्मशाला में बारिश होने की संभावना है. मैच के एक दिन पहले धर्मशाला में बादल छाए हुए हैं इसलिए खिलाड़ियों को इंडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी.

Advertisement
India vs South Africa 1st T20I Dharamsala Weather Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच में बारिश के आसार, जानें 15 सितंबर को कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम

Aanchal Pandey

  • September 14, 2019 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

धर्मशाला. भारत और साउथ अफ्रीका के तीन टी20 इंटरनेशल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को खेला जाएगा. इस मैच के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कमर कस ली है. मैच से एक दिन पहली विराट कोहली सहित टीम इंडिया ने धर्मशाला में इंडोर प्रैक्टिस की. खिलाड़ियों द्वारा इंडोर प्रैक्टिस करने का सबसे बड़ा कारण धर्मशाला का मौसम खराब होना है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है. धर्मशाला में मैच से एक दिन पहले बादल छाए हुए हैं और बारिश की उम्मीद है.

धर्मशाला मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर को बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 15 सितंबर को धर्मशाला का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं दोपहर बाद बारिश हो सकती है. रात में धर्मशाला का तामपान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की भविष्यवाणी की गई है. अगर मैच बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो ये धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई टी20 मुकाबला बारिश के चलते कैंसिल होगा.

धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो अब तक इस ग्राउंड पर कुल मिलाकर 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. वहीं भारत ने इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. भारत ने मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को खेला था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से शिकस्त दी थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल मिलाकर भारतीय सरजमीं पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. खास बात ये है कि भारत अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर एक भी टी20 मैच नहीं जीत पाया है.

Virat Kohli On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की फोटो ट्वीट करने पर विराट कोहली बोले- ऐसे ही शेयर की थी अपने कैप्टन माही की तस्वीर

India vs Bangladesh Under 19s Asia Cup 2019, Final: भारतीय अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश को U19 एशिया कप के फाइनल में 5 रन से हराया, 7वीं बार किया खिताब पर कब्जा

 

 

Tags

Advertisement