India vs Bangladesh Under 19s Asia Cup 2019, Final: भारत की अंडर 19 टीम ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से अथर्व अंकोलेकर ने पांच विकेट झटकर बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ दी, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह भारतीय अंडर 19 टीम ने 7वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है.
कोलंबो. India vs Bangladesh Under 19s Asia Cup 2019, Final: भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश की अंडर 19 टीम को एसीसी एशिया कप के फाइनल में 5 रनों से हराकर खिताब जीत लिया. ये सातवीं बार है जब भारत की अंडर 19 टीम ने एशिया कप फाइनल का खिताब जीता है.दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. इस मैच में भारतीय अंडर 19 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 32.4 ओवर में ऑल आउट होकर 106 रन बनाए.
जवाब में 107 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 33 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने ये खिताब 5 रनों से अपने नाम किया. टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक पांच विकेट अथर्व अंकोलेकर ने झटके. उनके अलावा आकाश सिंह तीन विकेट लेने में सफल रहे.
🏆
India(U19) clinch their seventh #U19AsiaCup!
5 wickets for Atharva as it's heartbreak for Bangladesh(U19).#BANvIND pic.twitter.com/g2sv9ylm3z
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2019
अथर्व अंकोलेकर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं अर्जुन आजाद को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया.