World Wrestling Championships 2019: विश्व चैम्पियनशिप में पहले दिन चारों पहलवानों का प्रदर्शन निराशानजक रहा. हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सागर (63 किग्रा) और मंजीत (55 किग्रा) अपने मुकाबलों के दौरान एक भी अंक नहीं जुटा पाए. हालांकि योगेश (72 किग्रा) ने ही अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी रेमंड एंथोनी को चुनौती दी लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके.
आस्ताना. World Wrestling Championships 2019: इसे भारतीय ग्रीकोरोमन पहलवानों का दुर्भाग्य कहें या कुछ और. विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन जो चार भारतीय पहलवान उतरे, उनमें से एक का पाला वर्ल्ड चैम्पियन से पड़ गया, दूसरे का एशियाई चैम्पियन से और तीसरे का डेव शुल्ज टूर्नामेंट के विजेता से. खैर…यह सब खेल का हिस्सा है. चारों भारतीय पहलवान मंजीत (55 किलो), सागर (63 किलो), योगेश (72 किलो) और हरप्रीत सिंह (82 किलो) को पहले ही मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. अब शाम को भारतीय पहलवानों से जीतने वाले पहलवान फाइनल में पहुंच जाते हैं तो इनकी कांस्य पदक की उम्मीदें बनी रहेंगी और इन्हें रेपिचेज़ राउंड में उतरना होगा.
मंजीत से थी सबसे ज़्यादा उम्मीद
मंजीत को वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबेजान के एल्दानिज़ एज़ीज़ली से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सागर पने क्वॉलिफिकेशन राउंड में ही पिछले साल की एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता मेजबान कज़ाखस्तान के अलमत केबिसपेयेव से तकनीकी दक्षता से पराजित हुए. अलमत को पिछले साल एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल हासिल हुआ था. मंजीत से भारत को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उन्होंने इस साल तिब्सली (जॉर्जिया) में ब्रॉन्ज़ और मिंस्क (बेलारूस) में सिल्वर मेडल हासिल किये थे.
जीतते-जीतते हार गये योगेश
योगेश को डेव शुल्ज टूर्नामेंट के विजेता अमेरीका के रेमंड एंथनी ने कड़े संघर्ष में 6-5 से हराया जबकि आखिरी कुछ सेकंड तक मंजीत 5-5 के स्कोर के बावजूद लाभ की स्थिति में थे क्योंकि तब तक आखिरी अंक उनके नाम था. आखिरी क्षणों की भूल उनके लिए महंगी साबित हुई.
अनुभवी हरप्रीत ने किया निराश
छह बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हरप्रीत सिंह को चेक रिपब्लिक के पीटर नोवाक ने एक तरह से 7-0 से धो डाला. नोवाक की उपलब्धियां भी कुछ खास नहीं थीं, सिवाय इसके कि उन्हें इस साल स्पेन ग्रां प्री में तीसरा स्थान हासिल हुआ था.