DK Shivakumar In ED Custody, DK Shivkumar KI Ed Remand Badhi: मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी रिमांड आगे बढ़ा दी गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीके शिव कुमार की रिमांड को आगे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया है. कोर्ड ने आदेश दिया है कि डीके शिवकुमार का मेडिकल कराए बिना ईडी उनसे पूछताछ नहीं करेगी.
नई दिल्ली. DK Shivakumar Sent to ED Custody: मनी लॉंड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते 3 सितंबर को हिरासत में लिए गए डीके शिवकुमार की ईडी की रिमांड को आगे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है. दिल्ली स्थिॉत राउज एवेन्यू कोर्ट ने डीके शिवकुमार की ईडी रिमांड 5 दिन के लिए और बढ़ा दी है. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस दौरान उनकी सेहत का ध्यार रखा जाए और पूछताछ करने से पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया जाए.
आपको बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में फंसे कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पिछले 9 दिनों से ईडी रिमांड में थे. आज यानी कि 13 सितंबर को मामले की सुनवाई के लिए डीके शिवकुमार भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कहा गया कि डीके शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. कोर्ट ने पूछा इसका मतलब है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस पर ईडी ने जवाब दिया कि डीके शिवकुमार उनसे संबंधित प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, जो उन्हें पता हैं.
Congress leader DK Shivakumar sent to Enforcement Directorate custody till September 17 by a Delhi court in a money laundering case. pic.twitter.com/oMZW9QJMXA
— ANI (@ANI) September 13, 2019
ईडी ने कहा है कि शिवकुमार पूछताछ में सही से जवाब नहीं दे रहे हैं. सुनवाई के दौरान जज ने ईडी से पूछा कि शिवकुमार जब अब तक 9 दिन की कस्टडी में जांच में सहयोग नहीं किए, तो आपको क्यों लगता है कि अगर उनकी कस्टडी बढ़ाई जाती है, तो वो जांच में सहयोग करने लगेंगे.
DK Shivakumar case in Rouse Avenue Court: Judge asks "he is not cooperating in the investigation means?"
ED- he is not giving details which is in his knowledge.
Judge- Do you think he will give answer in the 5 days? If he has not answered, will he answer now? https://t.co/w4UNJk8wWV— ANI (@ANI) September 13, 2019
इस पर ईडी ने कहा कि हमें 5 दिन की कस्टडी और चाहिए, क्योंकि हमने जांच के दायरे को बड़ा किया है. ईडी का दावा है कि डीके शिवकुमार के पास 300 से ज्यादा बैंक खाते हैं. इसपर डीके शिवकुमार ने कहा कि उनके सिर्फ 5 बैंक खाते हैं. शिवकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी उन्हें आधी रात को हॉस्पिटल से पुलिस थाने लेकर आई.