Full Harvest Moon Today: 13 सितंबर को दिखेगा फुल हार्वेस्‍ट मून, जानिए क्यों खौफ में है दुनिया

Full Harvest Moon Today: आज 13 सितंबर है साथ ही शुक्रवार भी है. फुल मून दिखाई देगा. फुल मून को हार्वेस्ट मून भी कहा जाता है. इस दिन का काफी अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इस अंधविश्वास को दुनिया भर के कई हिस्सों में लोग मानते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की ये बड़ी वजह क्या है.

Advertisement
Full Harvest Moon Today: 13 सितंबर को दिखेगा फुल हार्वेस्‍ट मून, जानिए क्यों खौफ में है दुनिया

Aanchal Pandey

  • September 13, 2019 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Full Harvest Moon Today: आज 13 तारीख है और शुक्रवार है. शुक्रवार की 13 तारीख को अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस अशुभ तारीख को दुर्घटनाएं और डरावना घटनाओं में वृद्धि होती है ऐसा माना जाता है. इस बार इसे और भी खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इस शुक्रवार को 13 साल बाद पूर्णिमा के साथ संयोग बन रहा है. ऐसा जनवरी 2006 के बाद हो रहा है. बहुत से लोग इस दिन महत्वपूर्ण या शुभ काम नहीं करते हैं. साथ ही ट्रैवल, विवाह, और बड़ी खरीदारी को आमतौर पर 13 वें शुक्रवार से जुड़े अंधविश्वास के कारण टाला जाता है.

13 नंबर के डर का अपना नाम है. इसे ट्राइस्केडैकोफोबिया कहा जाता है. विवाह, घर या कार जैसी बड़ी खरीदारी शुक्रवार 13 तारीख को पसंद नहीं की जाती है. कई लोग शुक्रवार 13 तारीख को भी यात्रा करने से बचते हैं. अंधविश्‍वासों से भरी इस दुनिया में आपको और भी कई तरह के उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. 13 तारीख पर अगर शुक्रवार पड़ता है तो समझो कुछ खतरे की घंटी है ऐसा कुछ अंधविश्‍वासों में यकीन करने वाले लोग समझते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=kr6pVLAW2S8

शुक्रवार की 13 तारीख को ब्लैक फ्राइडे नाम से भी जाना जाता है. पश्चिम रीति रिवाज के मुताबिक शुक्रवार की 13 तारीख को बाइबल के जमाने से ही अशुभ समझा जाता रहा है. कुछ ऐसी मान्यता भी है कि ईसा मसीह ने अपना रात का भोजन 13 लोगों के साथ किया और उसके अगले दिन उनकी मृत्यु हो गई. मान्यता के मुताबिक ईसा मसीह के पास 13 मेहमान आए थे. जिनके साथ उन्होंने भोज किया.

Bhopal Boat Accident During Ganpati Visarjan: भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

Maha Saptami 2019 Date Calendar: जानें कब है दुर्गा महा सप्‍तमी 2019, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement