Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • DUSU Results 2019 Highlights: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP और NSUI में किसे मिला कितना वोट, जानें डूसू रिजल्ट 2019 डिटेल्स

DUSU Results 2019 Highlights: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP और NSUI में किसे मिला कितना वोट, जानें डूसू रिजल्ट 2019 डिटेल्स

DUSU Results 2019 Highlights: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनएसयूआई ने 1 सीट पर विजय मिली है.

Advertisement
DUSU Results 2019 LIVE
  • September 13, 2019 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2019 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग एबीवीपी के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट  सेक्रेटरी के पद पर जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस की एनएसयूआई को सचिव पद यानी 1 सीट पर कब्जा जमाने में कामयाबी मिली है. 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने प्रेजीडेंट पद के लिए चेतना त्यागी, वाइस प्रेजीडेंट पद के लिए अंकित भारती, सेक्रेटरी पद के लिए आशीष लांबा और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक चपराना को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डूसू अध्यक्ष पद के लिए अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप तंवर, महासचिव पद के लिए योगित राठी और संयुक्त सचिव पद के लिए शिवांगी खेरवाल को मैदान में उतारा है.

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव गुरुवार कड़ी सुरक्षा बीच आयोजित कराया गया. डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में छात्रों ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजे तक मतदान किया. जबकि ईवनिंग कॉलेज के छात्रों ने दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक वोट डाला. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को वोटिंग के लिए कॉलेज का आईडी कार्ड या फिर एडमिशन स्लिप के साथ- साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड का होना भी अनिवार्य था.

DUSU Results 2019 LIVE Updates:

शाम 4.35 बजे– एबवीपी के सचिव पद के उम्मीदवार योगित राठी ( हार) को 18 हजार 881 वोट मिलीं जबकि एनयएसयूआई के आशीष लांबा (जीत) को 20 हजार 934 वोटों के साथ विजय प्राप्त हुई. एबवीपी के संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार शिवांगी खेरवार ( जीत) को 17 हजार 239 मत मिले जबकि एनएसयूआई उम्मीदवार अभिषेक चपराना (हरा) को 14 हजार 320 वोट मिलीं.

शाम 4.30 बजे– ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया (जीत) को 29 हजार 658 वोट पड़ी जिसके सामने एनएसयूआई की चेतना त्यागी (हार) को महज 10 हजार 646 वोटों के साथ सिमट गईं. एबीवीपी के उपाध्यक्ष उम्मीदवार प्रदीप तंवर (जीत) को 19 हजार 858 वोट मिलीं तो उनके सामने एनएसयूआई के उम्मीदवार अंकित भारती (हार) भी 11 हजार 284 वोटों के साथ सिमट गए.

दोपहर  3.45 बजे– दिल्ली यूनिवर्सिटी में भगवा पार्टी की छात्र इकाई एबीवीपी का परचम इस बार भी लहराया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी तीन सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई को धूल चटा दी है.

दोपहर  3.00 बजे– बीजेपी की यूथ विंग एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस की एनएसयूआई को 1 सीट पर जीत मिली है. 

दोपहर 2.00 बजे– बीजेपी की एबीवीपी लगातार चारों सीट पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. वहीं एनएसयूआई और AISA लगातार टक्कर दे रही है. एबीपीवी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

दोपहर 1.45 बजे–  18 राउंड की गिनती पूरी होने पर रूझानों में भारतीय जनता पार्टी की एबवीपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस की एनयूएसआई सचिव पद की सीट पर आगे चल रही है.  

दोपहर 1. 40 बजे–  15 राउंड की गिनती पूरी होने पर रूझानों में भारतीय जनता पार्टी की एबवीपी चारों सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस की एनयूएसआई लगातार टक्कर दे रही है. 

दोपहर 1.35 बजे– दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें 5 महिला प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है.

DUSU Results 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट की मतगणना जारी, तीन सीट पर एबीवीपी आगे, 1 सीट पर एनएसयूआई

Odd Even Rule in Delhi: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, 4 से 15 नवंबर तक राजधानी में दोबारा लागू होगा ऑड ईवन फार्मूला

Tags

Advertisement