Bhopal Boat Accident During Ganpati Visarjan, Bhopal me Ganpati Visarjan ke Dauran Haadsa, 11 logo ki maut: भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से हादसा हो गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जिनके शव निकाले जा चुके हैं. इनके अलावा बताया जा रहा है कि 4 लोग अभी भी लापता हैं. हादला मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर हुआ है.
भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में शुक्रवार सुबह गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. राज्य की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर एक नाव पलट गई. इस नाव में सवार लोग पानी में गिर गए. नदी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने अभी तक डूबने वालों में से 11 के शरीर निकालें हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अभी भी 4 लोग इस हादसे के बाद से लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
11 लोगों की मौत पर मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, यह घटना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है. मामले की जांच की जाएगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खटलापुरा घाट पर ये हादसा हुआ. लोग वहां गणपति विसर्जन के लिए इकट्ठा हुए थे. जानकारी दी जा रही है कि नाव के अचानक पलटने से ये हादसा हो गया. नाव पर मौजूद सभी नदी में गिर गए.
PC Sharma, MP Minister on 11 dead after boat capsized in Bhopal this morning: The incident is really unfortunate. A compensation of Rs 4 lakh has been announced for the families of the deceased by the District Collector. Investigation will be done. pic.twitter.com/JWin2guDII
— ANI (@ANI) September 13, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=fHuSJRg8_mU
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज भोपाल में हुई नाव की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Madhya Pradesh CM Kamal Nath directs officials for a magisterial inquiry into the incident of boat capsized in Bhopal today. A compensation of Rs 4 lakhs will be given to families of deceased.Strict action will be taken against those found responsible for the incident. (File pic) pic.twitter.com/VlZaRndb8A
— ANI (@ANI) September 13, 2019
कहा जा रहा है कि वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया. हालांकि अंधेरे के कारण इसमें समय लगा और लोगों को बचाने में मुश्किल भी हुई. पानी के बहाव के ज्यादा होने के कारण डूबने वालों को बचाया नहीं जा सका. 11 लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए गए हैं. बाकी लापता लोगों को टीम अभी खोज रही है.
Madhya Pradesh: 11 bodies recovered at Khatlapura Ghat in Bhopal after the boat they were in, capsized this morning. Search operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/mEMSJdzhE9
— ANI (@ANI) September 13, 2019
बता दें कि देशभर में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति विसर्जन किया गया. मध्य प्रदेश में भी लोग गणपति विसर्जन के लिए गए. देर रात गणपति विसर्जन के लिए मूर्तियों को निकाला गया और सड़कों पर झाकियां निकालीं. इसी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर भी आई हैं. मध्य प्रदेश में झाकियों में स्वच्छता अभियान की भी झलक दिखी.
Madhya Pradesh: Processions being taken out in Indore as lord Ganesh idols are being taken for the immersion. pic.twitter.com/KvhelSjFr3
— ANI (@ANI) September 13, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=ALgPqYKZS3U