Social Media Reaction On Mahendra Singh Dhoni Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने धोनी की तारीफ की और कहा कि उन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है. इसके साथ ही धोनी ने शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंर्स बुलाया है. हालांकि इस बात कि कोई जानकारी नहीं है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी क्या करने वाले हैं,
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने धोनी की तारीफ की और कहा कि उन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है. इसके साथ ही धोनी ने शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है. हालांकि इस बात कि कोई जानकारी नहीं है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी क्या करने वाले हैं, लेकिन धोनी और विराट की बातों से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स कमेंट कर कह रहे हैं कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं.
फैन्स तो यह भी बता रहे हैं कि धोनी ने विराट कोहली को फोन पर बता दिया है कि आज शाम वह संन्यास की घोषणा करने वाले हैं. धोनी के फैन्स काफी भावुक भी होते नजर आ रहे हैं. उन्हें क्रिकेट में अपना योगदान देने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. अब तक उन्होंने ये ऐलान किया भी नहीं है लेकिन उनके फैन्स के ऐसे रिएक्शन देखने को मिल रहे है. सोशल मीडिया पर धोनी ट्रेंड भी कर रहे हैं. अब इस बात का खुलासा शाम 7 बजे होगा कि धोनी ने कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाया है.
A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test 😄 @msdhoni 🇮🇳 pic.twitter.com/pzkr5zn4pG
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
Uday Majnu Of Indian Cricket… pic.twitter.com/mJe1JTNwft
— Anjali (@anju_cr7) September 12, 2019
2016 world cup T20 Semifinal against Australia….
KOHLI scored 82 not out and this is winning shot by Mahi! ❤️
One of the best match ever 🇮🇳 pic.twitter.com/iN23fYdy4X— Prabhat Sharma 🇮🇳 (@Prashaforever) September 12, 2019
https://twitter.com/Cl59689102/status/1172025054286118912
बता दें धोनी ने 2014 में ही टेस्ट सिरीज से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी धोनी को याद कर रहा है. बता दें धोनी ने 350 वनडे मैच मैं 10773 रन बनाए है जिसमे उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाये है. धोनी का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. धोनी ने 229 छक्के और 826 चौके लगाए है, धोनी सर्वाधिक छक्के मारने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने धोनी के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड को तोड़ा है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत मे आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
😘😘😘😘😘😘😘😘 pic.twitter.com/Df0fNlVjUr
— Vaishali Singh (@Vaishal86994667) September 12, 2019