Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IPhone 11 Costs in India: एपल ने लॉन्च की आईफोन 11 सीरीज, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत

IPhone 11 Costs in India: एपल ने लॉन्च की आईफोन 11 सीरीज, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत

IPhone 11 Costs in India, Bhaarat me purane or naye I Phone ki keemat: एपल ने 10 सितंबर को दुनियाभर में आईफोन 11 सीरीज लॉन्च की है. इसमें तीन मॉडल निकाले हैं. तीनों मॉडल अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं. यहां आप जान सकते हैं सभी वेरिएंट्स की भारत में कितनी कीमत रखी गई है. साथ ही जानें कि इस कीमत में भारत में और कौन से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. इसके अलावा पुराने आईफोन मॉडल की नई कीमतें भी नीचे दी गई हैं.

Advertisement
IPhone 11 Costs in India
  • September 11, 2019 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन दिग्गज एपल ने कल यानी 10 सितंबर 2019 को नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस बार एपल ने 11 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में एपल ने तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं. इसमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल हैं. ये फोन 27 सितंबर को भारत में उपलब्ध होंगे. एपल के नए आईफोन में से आईफोन 11 भारत में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ तीन नए मॉडलों में सबसे सस्ता है. आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स 99,900 रुपये और 1,09,900 रुपये से शुरू होते हैं. इनमें अलग-अलग मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत कंपनी ने बता दी है. कंपनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सभी मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट की भारत में कीमत नीचे दी गई है.

iPhone 11: 699 डॉलर
64 जीबी – 64,900 रुपये
128 जीबी – 69,900 रुपये
256 जीबी – 79,900 रुपये

iPhone 11 प्रो: 999 डॉलर
64 जीबी – 99,900 रुपये
256 जीबी – 1,13,900 रुपये
512 जीबी – 1,31,900 रुपये

iPhone 11 प्रो मैक्स: 1099 डॉलर
64 जीबी – 1,09,900 रुपये
256 जीबी – 1,23,900 रुपये
512 जीबी – 1,41,900 रुपये

हालांकि जो लोग इसी कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो वो एंड्रॉइड फोन भी खरीद सकते हैं. अच्छे फीचर्स के साथ इस कीमत में ग्राहक सैमसंग के गैलेक्सी एस10 (61,900 रुपये से शुरू), गैलेक्सी एस 10 प्लस (73,900 रुपये से शुरू), नया गैलेक्सी नोट 10 (69,990 रुपये से शुरू) या गैलेक्सी नोट 10 प्लस (79,990 रुपये शुरु) खरीद सकते हैं.

वैकल्पिक रूप से, ग्राहक वन प्लस 7 प्रो का टॉप-एंड वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 57,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

हालांकि, यदि आप एक iPhone खरीदना चाहते हैं और इतना पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसके पुराने मॉडल भी खरीद सकते हैं. एपल ने अपने सभी पुराने मॉडल की कीमतों में गिरावट की है. इन सभी की कीमत नीचे दी गई है.

iPhone XR
64 जीबी – 49,900 रुपये
128 जीबी – 54,900 रुपये

iPhone XS
64 जीबी – 89,900 रुपये
256 जीबी – 1,03,900 रुपये

iPhone X
64 जीबी – 91,900 रुपये
256 जीबी – 1,06,900 रुपये

iPhone 8
64 जीबी – 39,900 रुपये
128 जीबी – 44,900 रुपये

iPhone 8 Plus
64 जीबी – 49,900 रुपये
128 जीबी – 54,900 रुपये

iPhone 7 Plus
32 जीबी – 37,900 रुपये
7 प्लस 128 जीबी – 42,900 रुपये

iPhone 7
32 जीबी – 29,900 रुपये
128 जीबी – 34,900 रुपये

Apple TV Plus launch: एपल ने लॉन्च किया Apple टीवी प्लस सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये बेनिफिट

Apple Watch Series 5 Launch: हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स के साथ एपल वॉच 5 सीरीज दो वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्च

Tags

Advertisement