Vivo V17 Pro India Launch: ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ वीवो वी17 प्रो भारत में 20 सितंबर को होगा लॉन्च

Vivo V17 Pro India Launch, Vivo V17 Pro mobile ki Bharat me Launch date: वीवो वी17 प्रो मोबाइल फोन की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का आधिकारिक एलान हो गया है. ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले वीवो वी17 प्रो स्मार्टफोन को नई दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में 20 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक वीवो ने V17 प्रो मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं साझा की है.

Advertisement
Vivo V17 Pro India Launch: ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ वीवो वी17 प्रो भारत में 20 सितंबर को होगा लॉन्च

Aanchal Pandey

  • September 10, 2019 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 20 सितंबर 2019 को ड्यूल पॉप अप कैमरा वाला वीवो वी17 प्रो मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से वीवो V17 प्रो फोन के लॉन्चिंग की आधिकारिक तारीख का एलान कर दिया गया है. वीवो वी17 प्रो को 20 सितंबर को दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. वीवो वी17 प्रो मोबाइल फोन में पहली बार फ्रंट में 32 मेगापिक्सल ड्यूल पॉप अप कैमरा आने वाला है. लॉन्चिंग से पहले इस फोन के कई स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं.

Vivo V17 प्रो के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फुल व्यू डिस्प्ले लगी होगी. यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करेगा. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर आधारित होगा. वहीं ग्राहकों को इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा.

https://twitter.com/Vivo_India/status/1171294732103761920

वीवो वी17 प्रो में क्वैड रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. यानी कि इस फोन में ग्राहकों को पीछे की तरफ कुल चार कैमरे मिलेंगे. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा. इसी तरह फ्रंट में भी ड्यूल पॉप कैमरा होगा जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा.

इसके अलावा Vivo V17 प्रो मोबाइल फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,100mAh की बैटरी, यूएसबी C पोर्ट समेत कई अन्य आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है. इस फोन के दाम और स्पेसिफिकेशंस के बारे में सही जानकारी 20 सितंबर को लॉन्चिंग के दौरान ही मिल पाएगी.

Xioami Mi TV India Launch: शाओमी का 65 इंच Mi टीवी भारत में 17 सितंबर को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

Apple iOS 13 Official: एप्पल आईओएस 13 नए आईफोन 11 के साथ होगा आधिकारिक, जानें अहम बातें

Tags

Advertisement