Gold Price Fall Rs 300: मांग की कमी की वजह से सोने का दाम 300 रुपए घटा, चांदी भी सस्ती

Gold Price Fall Rs 300: त्योहारों से पहले मांग की कमी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई मजबूती की वजह से दिल्ली के सर्राफ बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जरबदस्त गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को बाजार में सोने की कीमत 300 रुपए घटकर 39 हजार 225 रुपए प्रति तोला रही.

Advertisement
Gold Price Fall Rs 300: मांग की कमी की वजह से सोने का दाम 300 रुपए घटा, चांदी भी सस्ती

Aanchal Pandey

  • September 9, 2019 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आई मजबूती और बाजार में मांग की कमी की वजह से देश में सोने की कीमतों में जरबदस्त गिरावट दर्ज की गई है. हफ्ते के पहले दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 300 रुपए से गिरकर 39 हजार 225 रुपए प्रति तोला ( 10 ग्राम) हो गई है. साथ ही चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली है. चांदी के दाम 1400 रुपए गिरकर 48 हजार 500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बुधवार को सोना 40 हजार 470 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा था. लेकिन मांग की कमी के चलते धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को बाजार में 99.9 शुद्धता के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 39 हजार 525 रुपए से गिरकर 39 हजार 225 रुपए पर आ गई.

सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट को लेकर एचडीएफसी सिक्युरिटीज के एक्सपर्ट तपन पटेल ने कई महत्वपूर्ण बात बताई हैं. तरन पटेल ने बताया कि सर्राफ बाजार में हाजिर मांग की कमी और रुपये में आआ मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 300 रुपए गिर गए हैं. पटेल ने आगे कहा कि सोने की वैश्विक कीमत को देखने के बावजूद हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग में तेजी नहीं देखने को मिल रही है.

PM Narendra Modi In 14th COP Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा में कॉप 14 सम्मेलन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनियाभर में बैन हो प्लास्टिक, भारत में जल्द प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध

Congress Attacks on 100 Days of Modi Govt 2.0: बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा जमकर निशाना, बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक मोर्चे पर फेल, देश में अराजकता और उत्पीड़न का माहौल

Tags

Advertisement