Afghanistan Vs Bangladesh Test Match: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में इतिहास रच दिया. चटगांव में खेले गए टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर पहली बार विदेशी धरती पर जीत दर्ज की. इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान रहे उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट लिए. राशिद खान को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
चटगांव. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर नया कीर्तिमान रच दिया है. ये अफगानिस्तान कि विदेशी सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत है. ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान विश्व का दूसरा ऐसा देश है जिसने अपने शुरुआत के तीन टेस्ट मैचों में दो टेस्ट में जीत हासिल की है. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए पांच के पांचवें दिन 225 रनों की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे. बारिश के चलते सिर्फ अंतिम सत्र का खेल हो पाया. इस दौरान अफगानिस्तान ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के एक के बाद विकेट आउट कर दिए. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने दूसरी पारी में शानदारकर बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए. इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट लिए थे. इस तरह पूरे टेस्ट मैच में राशिद खान ने 11 विकेट लिए. राशिद खान को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया दिया.
बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए पांच के पांचवें दिन 225 रनों की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे. बारिश के चलते पांचवें दिन सिर्फ अंतिम सत्र का खेल हो पाया. इस दौरान अफगानिस्तान ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के एक के बाद विकेट आउट कर दिए. राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में बांग्लादेश के 6 विकेट लिए और बांल्गादेश को हराने में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 260 रनों का स्कोर किया. रहमत शाह ने जहां पहली पारी में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली वहीं असगर अफगान और राशिद खान ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहली पारी में राशिद खान बांग्लादेश को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद अफगानिस्तान की दूसरी पारी में इब्राहिम जादरान ने 87 और असगर अफगान ने 50 रनों की पारियां खेलीं.
https://youtu.be/I4U11F1TagY
WHAT. A. FINISH.
Afghanistan will enjoy that for a long time! pic.twitter.com/fO98U8SWEX
— ICC (@ICC) September 9, 2019
बांग्लादेश पूरे टेस्ट मैच में सघर्ष करता रहा. अफगानिस्तान की धारदार बॉलिंग के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. पहली पारी में बांग्लादेश महज 205 रन बना सका. जिसमें सबसे ज्यादा 52 रन मोमिन उल हक ने बनाए. उनके अलावा मोसेद्देक होसैन ने 48 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में एक बार फिर बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और महज 172 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफगानिस्तान ने विदेशी सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत हासिल की.
🔥 Youngest captain to win a Test
🔥 Picked up 11 wickets in the match
🔥 Scored a half-century tooWhat a star, Rashid Khan, who is Player of the Match! pic.twitter.com/9P0jOM1not
— ICC (@ICC) September 9, 2019
🔥 Youngest captain to win a Test
🔥 Picked up 11 wickets in the match
🔥 Scored a half-century tooWhat a star, Rashid Khan, who is Player of the Match! pic.twitter.com/9P0jOM1not
— ICC (@ICC) September 9, 2019
बांग्लादेश को हराने के बाद अफगानिस्तान दुनिया का ऐसा दूसरा देश बन गया है जिसने के बाद सबसे कम टेस्ट मैचों में तीसरी जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया को जहां अपनी पहली जीत पहले टेस्ट मैच में मिली वहीं दूसरी जीत तीसरे टेस्ट में हासिल की. जबकि अफगानिस्तान ने भी तीसरे ही टेस्ट मैच में दूसरी जीत दर्ज कर ली. अफगानिस्तान को पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे टेस्ट में अफगान टीम ने आयरलैंड को पटखनी दी थी.
जहां तक टेस्ट क्रिकेट में दूसरी जीत की बात है तो भारत को टेस्ट में दूसरी जीत 30वें मैच में मिली. इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी जीत चौथे टेस्ट में जबकि न्यूजीलैंड को दूसरी जीत 55वें टेस्ट मैच में नसीब हुई. बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी जीत हासिल करने के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने पड़े. बांग्लादेशी टीम को दूसरी जीत 60वें टेस्ट मैच में मिली थी.
पाकिस्तान को दूसरी जीत हासिल करने के लिए 9 टेस्ट मैच खेलने पड़े. साउथ अफ्रीका को दूसरी जीत 13वें टेस्ट मैच में मिली. श्रीलंका को दूसरी टेस्ट जीत हासिल करने के लिए 43 टेस्ट खेलने पड़े. वहीं वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी टेस्ट जीत 12वें मैच में मिली. जबकि जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच में दूसरी जीत हासिल करने के लिए 31 टेस्ट मैचों तक पसीना बहाना पड़ा. आयरलैंड का रिकॉर्ड ये कहता है कि आयरिश टीम अब तक 3 टेस्ट मैच खेल चुकी है और उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
https://youtu.be/IR9IqkNeJwE
ये टेस्ट मैच अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का अंतिम मैच था. टेस्ट मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मोहम्मद नबी की इससे बड़ी शानदार विदाई और क्या हो सकती है कि अफगानिस्तान टीम ने विदेशी धरती पर जीत दर्ज कर उन्हें विदाई दी.