England Vs Australia Ashes Series 2019: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के मैनचेस्टर टेस्ट में हराने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

England Ko Manchester Test Mein Harane Ke Baad Australia Ne Manaya Jeet Ka Jashan Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में कंगारुओं ने मेजबान टीम को 185 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच जीतने के बाद कंगारू कप्तान टिम पेेन ने अपने साथियों के साथ जमकर जश्न मनााया. ऑस्ट्रेलिया 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज में बढ़त बनाने में सफल हुआ है. कंगारू टीम बीते 18 वर्षों से इंग्लैंड की सरजमीं पर एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. जहां इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम प्रेशर में है वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का पांचवें टेस्ट मैच में सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 12 सितंबर से लंदन के ओवर मैदान पर शुरू होगा.

Advertisement
England Vs Australia Ashes Series 2019: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के मैनचेस्टर टेस्ट में हराने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

Aanchal Pandey

  • September 9, 2019 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मैनचेस्टर. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराकर मौजूदा एशेज सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ छाए रहे. पहली पारी में जहां उन्होंने 211 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी पारी में भी 82 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, और मिचैल स्ट्रार्क ने शानदार बॉलिंग की. कंगारू टीम ने जैसे ही इंग्लैंड का आखिरी विकेट आउट किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस जीत के साथ ही एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में बढ़त बना ली. टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान टिम पेन और पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया.

इंग्लैंड के 6 विकेट जल्दी गिरने बाद जिस तरह से जोस बटलर और क्रेग ओवरटन ने क्रीज पर रुककर बल्लेबाजी की उसे देखकर यही लगा कि शायद इंग्लैंड की टीम इस मैच को बचा लेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पूरी कोशिश की लेकिन बटलर और ओवरटन ने बड़े ही दिलेरी के साथ सामना किया. ओवरटन ने 105 गेंदें खेलते हुए धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए और हार टालने की पूरी कोशिश की. बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जैक लीच क्रीज पर टिक गए. नंबर 10 पर बैटिेंग करने आए जैक लीच 64 मिनट तक बड़ी ही दिलेरी से कंगारू गेंदबाजों का सामना किया. ओवरटन और लीच एक बार फिर मैच बचाते नजर आए. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मानर्स लैबुशान और जोस हेजलवुड ने वापसी करते हुए क्रेग ओवरटन और जैक लीच को आउट कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस जीत के बाद जश्न मनाना लाजिमी था क्योंकि साल 2001 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर इंग्लैंड की धरती पर बढ़त बनाई है. कंगारू टीम बीत 18 वर्षों से इंग्लैंड की सरजमीं पर एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. साल 2001 में कंगारुओँ ने आखिरी बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीती थी. वहीं ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम फिलहाल प्रेशर में है. पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सीरीज बराबर करने के लिए जीत दर्ज करनी ही होगी. अगर इंग्लिश टीम ऐसा नहीं कर पाई तो उसे कंगारुओं के हाथों 18 वर्ष बाद अपने घर में सीरीज गंवाना पड़ेगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर से लंदन में खेला जाएगा. 

Ashes 2019 England vs Australia 4th Test: स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी और पैट कमिंस की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में 185 रनों से हराया, बनाई 2-1 की बढ़त

Dinesh Karthik Apology After Violating BCCI Clause: बीसीसीआई के नियम उल्लंघन के बाद भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने मांगी माफी

https://youtu.be/xZDRPHomTjY

Tags

Advertisement