Qualcomm Snapdragon 5G Chipset: मिड रेंज और सस्ते मोबाइल फोन के लिए 2020 में स्नैपड्रैगन 5जी चिपसेट तैयार करेगा क्वालकॉम

Qualcomm Snapdragon 5G Chipset: क्वालकॉम ने बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2019 में अगले साल यानी 2020 तक सस्ते और मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए 5जी चिपसेट तैयार करने की घोषणा की है. वर्तमान में क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के लिए 5जी चिपसेट तैयार किए हैं जो कि प्रीमियम और महंगे मोबाइल फोन में लगता है. हालांकि क्वालकॉम का कहना है कि वह स्नैपड्रैगन 7 और 6 सीरीज के लिए 5जी चिपसेट तैयार करेगा, जो कि 20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स में लग सकेंगे.

Advertisement
Qualcomm Snapdragon 5G Chipset: मिड रेंज और सस्ते मोबाइल फोन के लिए 2020 में स्नैपड्रैगन 5जी चिपसेट तैयार करेगा क्वालकॉम

Aanchal Pandey

  • September 7, 2019 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में अगला दौर 5जी का है. कई देशों में 5जी तकनीक को विकसित करने के प्रयास जारी हैं. सैमसंग, शाओमी, रियलमी, हुवावे और वनप्लस जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने प्रीमियम 5जी फोन भी अनाउंस कर दिये हैं. इस बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि मोबाइल प्रोसेसर निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने भी मिडरेंज और बजट स्मार्टफोन रेंज के लिए 5जी चिपसेट तैयार करने की योजना तैयार कर ली है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6, 7 और 8 सीरीज के अंतर्गत अगले साल यानी 2020 में 5जी चिपसेट लॉन्च करेगा.

बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2019 में क्वालकॉम ने अपनी 5जी तकनीक की योजनाओं का खुलासा किया है. क्वालकॉम का कहना है कि 5जी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए वह 2020 में स्नैपड्रैगन 8, 7 और 6 सीरीज के जरिए 5जी मोबाइल फोन्स को प्लेटफॉर्म देगा.

आपको बता दें कि अभी तक क्वालकॉम सिर्फ महंगे और प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन्स के लिए ही चिपसेट तैयार करता आया है. जो कि स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मौजूद है. हालांकि अब क्वालकॉम कंपनी स्नैपड्रैगन 7 और 6 सीरीज में भी 5जी चिपसेट तैयार करेगी. जिसके जरिए मिड रेंज और कम बजट वाले स्मार्टफोन्स में भी बेहतरीन 5जी नेटवर्क मिल सकेगा.

वर्तमान में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 और 7 सीरीज के चिपसेट मोटोरोला, शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों के 20,000 से कम कीमत वाले मोबाइल फोन में पाए जाते हैं. इन कंपनियों ने मिड रेंज में 5जी स्मार्टफोन्स की घोषणा भी कर दी है. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक ये फोन बाजार में आ सकते हैं.

Samsung Galaxy Fold Pre-order Cancel: रीलॉन्च से पहले सैमसंग गैलक्सी फोल्ड के प्री-ऑर्डर कैंसिल, बदले में मिला इतना पैसा

Flipkart Mobiles Bonanza Sale: फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल में रियलमी, रेडमी, ओप्पो और नोकिया सहित इन मोबाइल फोन पर मिल रही छूट

Tags

Advertisement