नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर पुलिस ने उनकी पत्नी लिपिका के आरोपों के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने भारती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 307,406,420,506 और 498 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है. भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने द्वारका पुलिस थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी.
जानिये क्या है मामला?
लिपिका मित्रा का आरोप है कि उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया है. शादी के बाद भारती की मां ने दहेज मांगना शुरू कर दिया. 23 फरवरी 2011 को सोमनाथ भारती ने अपनी मां के सामने ही लिपिका को बुरी तरह से पीटा. उसी दिन रात को लिपिका को घर छोङना पङा. लिपिका का यह भी आरोप है कि भारती उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी देते हैं.
पुलिस में शिकायत करने से पहले लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग में भी शिकायत की थी जिसके बाद दिल्ली की राजनीति में घमासान मचा था.