Osmania University Results 2019 Declared: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया एमएड रिजल्ट, osmania.ac.in पर करें चेक

Osmania University M.Ed Result 2019 Declared, Osmania University M.Ed KA Result: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने M.Ed रेगुलर के I और III सेमेस्टर रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस वर्ष मार्च महिने में आयोजित इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबासाइट osmania.ac.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Osmania University Results 2019 Declared: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया एमएड रिजल्ट, osmania.ac.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 6, 2019 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. Osmania University Results 2019 Declared: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने मास्टर्स ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम एम.एड कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल मार्च महीने में आयोजित की गईं एम.एड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. उस्मानिया एम.एड रिजल्ट 2019 को आधिकारिक वेबसाइट यानी www.osmania.ac.in पर ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है. यूनिवर्सिटी ने एम.एड (रेगुलर) I और III सेमेस्टर रिजल्ट को जारी किया है.

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, जारी किए गए एम.एड परिणाम 2019 केवल उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो मार्च 2019 के महीने में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए हैं. उम्मीदवारों को M.Ed रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड या फिर हॉल टिकट की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही आप अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन एम.एड परिणाम देखने से पहले वे एडमिट कार्ड को अपने पास रख लें. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एम.एड रिजल्ट 2019 को चेक कर सकते हैं.

How To Check Osmania University M.Ed Result 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी एम.एड रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट osmania.ac.in पर जाएं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही Exam Result पर क्लिक करें.
  • छात्र इसके बाद M.Ed Result लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक छात्र अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
  • डीटेल्स भरने के बाद उम्मीदवार Submit पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उस्मानिया एम.एड रिजल्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Tags

Advertisement