Jio Fiber Diamond 2499 plan: जियो ने अपने जियो फाइबर (Jio Fiber) अपने प्लान का ऐलान कर दिया है. जियो फाइबर डेटा प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये तक है. रिलायंस जियो फाइबर का डायमंड पैक शानदार और काफी किफायती बताया जा रहा है. डायमंड प्लान यूजर्स को 2,499 रुपये में 500Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ 1250GB+ 250GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इस प्लान की सबसे खास बात है कि जियो फोरेवर प्लान लेने पर आपको इसके साथ 60cm (24) एचडी टीवी भी फ्री मिलेगा.
नई दिल्ली. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रिलायंज जियो फाइबर डेटा टैरिफ प्लान्स ऐलान कर दिए हैं. जियो फाइबर के प्लान 699 से लेकर 8,499 तक हैं. रिलायंस जियो फाइबर के तहत 6 प्लान हैं- ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम. ब्रॉन्ज प्लान 699 रुपये का है. सिल्वर प्लान 849 रुपये का है. गोल्ड प्लान 1,299 रुपये है. प्लैटिनम प्लान 3,999 रुपये का है और सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम है जो 8,499 रुपये है. इसके साथ ही 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी.
रिलायंस जियो फाइबर डायमंड प्लान को काफी शानदार और किफायती बताया जा रहा है. डायमंड प्लान यूजर्स को 2,499 रुपये में 500Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ 1250GB+ 250GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ यूजर्स को देशभर के किसी भी कोने में बात करने के लिए फ्री-वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दे जाएगी. इस प्लान में सबसे खास बात ये है कि जियो फोरेवर प्लान लेने पर आपको इसके साथ 60cm (24) एचडी टीवी भी फ्री मिलेगा. रिलायंस जियो फाइबर डायमंड के तहत एक साल, 6 महीने के प्लान के साथ 3 महीने के प्लान में भी निकाला है.
अगर आप जियो फाइबर डायमंड का एनुअल प्लान लेते हैं तो आपको इसके लिए 29,988 रुपये का भुगतान करना पड़ा और इसके साथ आपको जियो होम गेटवे, 4K सेट टॉप बॉक्स और 60cm (24) एचडी टीवी मुफ्त मिलेगा. जियो डायमंड का एनुअल प्लान लेने पर आपको दो महीने का प्लान मुफ्त मिलेगा यानी की 2,598 की बचत होगी और साथ ही दोगुना डेटा यानी 30,000GB फ्री मिलेगा.
वहीं अगर आप जियो डायमंड का 6 महीना का प्लान लेते हैं तो आपको एक महीने का प्लान मुफ्त यानी 2,499 की बचत मिलेगा और साथ ही 50% एक्सट्रा डेटा यानी 11250 GB फ्री मिलेगा. अगर आप 3 महीने का प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 25% एक्सट्रा डेटा यानी 4687GB फ्री मिलेगा.