New Traffic Rules Violation Challan Traffic Niyam Todne ka Jurmana: नरेंद्र मोदी सरकार के नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के नियम 1 सितंबर से पूरे देश में लागू होने के बाद अब ट्रैफिक नियम तोड़ना काफी मंहगा साबित हो रहा है. ऐसे में अगर आपके साथ गलती से भी ऐसी भूल हो जाती है तो जानिए दिल्ली या बाहर राज्यों में कैसे करें चालान का भुगतान.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के नियम 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गए हैं. हालांकि, 3 राज्य अभी इससे सहमत नहीं दिखे हैं. नए यातायात नियमों के प्रभावी होते ही कई ऐसे चालान भी कटे जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया. गुरुग्राम में एक स्कूटी का 23 हजार का चालान कटा तो ओडिशा में एक ऑटो वाले पर 49 हजार का जुर्माना लगाया गया. वहीं गुरुग्राम में ही एक ट्रैक्टर पर नियमों तोड़ने के एवज में 59 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया. इन चालानों को देखकर साफ जाहिर होता है कि अब लोगों को पूरे नियम के साथ चलने में ही भलाई है. क्योंकि आपकी जरा सी भूल अब काफी मंहगी साबित हो सकती है. खास बात है कि कई जगहों पर यह चालान मौके पर भरा जा सकता तो राजधानी दिल्ली में चालान के बाद कोर्ट जाना ही एकमात्र विकल्प बाकी है. जानिए दिल्ली या दिल्ली से बाहर आपका चालान कटता है तो उसे आप कैसे अदा कर पाएंगे.
दिल्ली में अभी नहीं भर सकेगा ऑन द स्पॉट चालान
दिल्ली पुलिस के वकील के अनुसार, दिल्ली में आप ऑन द स्पॉट चालान नहीं भर सकते हैं. पुलिस ने 31 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अनुसार, राजधानी में चालान कोर्ट टू कोर्ट ही होगा. यानी अगर दिल्ली में पुलिस चालान काटती है तो आपको भुगतान के लिए इलाके से संबंधित कोर्ट ही जाना होगा. जहां ट्रैफिक पुलिस का एक रजिस्टर आपको मिलेगा. रजिस्टर में चालान नंबर और गाड़ी नंबर के साथ दो ऑप्शंस मिलेंगे जिसमें पहले अपराध कबूल करना और दूसरा अपराध कबूल न करना होगा.
अगर आपको अपराध कबूल है तो जर्माने के लिए तय रकम देनी पड़ेगी. वहीं अगर कबूल नहीं करते हैं तो कोर्ट संबंधित पुलिस अफसर से आपके खिलाफ गवाह पेश करने के लिए कहेगी और कार्रवाई के आधार पर अपना आदेश सुनाएगी. बता दें कि जिस इलाके में आपका चालान कटा है उसी क्षेत्र की अदालत में ट्रैफिक कोर्ट होती है.
अगर दिल्ली से बाहर हुआ आपका चालान तो क्या?
आपका चालान राजधानी दिल्ली से बाहर होता है तो कहीं भी पुलिस आपको तुरंत भुगतान के लिए मजबूर नहीं कर सकती है. उस दौरान आपके पास दो विकल्प हैं जिसमें पहला आप सीधा संबंधित कोर्ट जाएं. वहीं दूसरा ऑनलाइन माध्यम से echallan.parivahan.gov.in पर जाकर भुगतान कर दें. अगर आपका चालान गलत है तो या आपको गलत लग रहा है तो आप कोर्ट में उसका विरोध भी कर सकते हैं.
दिल्ली में नए नियमों को लेकर भ्रष्टाचार पर भी लगाम
अगर आपको लगता है कि चालान की रकम बढ़ने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा तो ये जानना आपके लिए जरूरी है. दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक अधिकारी बॉडी कैमरे का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, इसके लिए 626 कैमरों का उपयोग किया जा रहा है.