Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • New Traffic Rules Violation Challan: देश में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर हाहाकार, स्कूटी का 23 हजार, ऑटो का 32 से 49 हजार तो ट्रैक्टर का कटा 59 हजार का चालान

New Traffic Rules Violation Challan: देश में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर हाहाकार, स्कूटी का 23 हजार, ऑटो का 32 से 49 हजार तो ट्रैक्टर का कटा 59 हजार का चालान

New Traffic Rules Violation Challan Naye Traffic Niyam Todne ka Jurmana: नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के लागू होने के बाद राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे-ऐसे चालान किए हैं जिन्हें सुनकर भी लोग दंग हैं. 15 हजार की वेल्यू वाली स्कूटी का 23 हजार का चालान तो सुर्खियों में हैं ही साथ ही दो ऑटो पर 32 और 49 हजार तो एक ट्रैक्टर मालिक पर 59 हजार का जुर्माना लगा है.

Advertisement
New Traffic Rules Violation Challan
  • September 4, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के लागू होने के बाद देशभर में ट्रैफिक पुलिस ऐसे-ऐसे चालान कर चुकी है जो अब मीडिया की सुर्खियों में हैं. सबसे पहला मामला दिल्ली की गीता कालोनी के दिनेश मदन का सामने आया जिनकी स्कूटी का गुरुग्राम पुलिस ने 23 हजार रुपए का चालान काट दिया. हैरानी वाली बात ये है कि उस स्कूटी की वेल्यू सिर्फ 15 हजार है जबकि उसे छुड़ाने के लिए जुर्माना 23 हजार. और सिर्फ ये स्कूटी ही नहीं एक ऑटो वाले का रेड लाइट जंप और कागज ना होने पर 32 हजार का चलान कटा तो  एक ट्रैक्टर ट्रोली के मालिक पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के एवज में 59 हजार का भारी जुर्माना ठोका गया.

स्कूटी 15 हजार की और चालान का जुर्माना 23 हजार

दिल्ली के दिनेश मदान ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस स्कूटर पर वे सवार होकर शान से गुरुग्राम जा रहे हैं उसका 23 हजार रुपए का चालान कट जाएगा. ट्रैफिक पुलिस के चालान करने के बाद स्कूटी मालिक ने कहा कि वे अपने घर से कागज मंगवा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनका इंतजार नहीं किया. अगर थोड़ी देर पुलिस रुक जाती तो शायद चालान के जुर्माने की रकम घट जाती. दिनेश मदान का कहना है कि यह जुर्माना कम होना चाहिए, हर किसी के लिए भरना आसान नहीं है.

एक ऑटो का 32,500 तो दूसरे का चालान साढ़े 47 हजार

दिनेश मदान की स्कूटी ही नहीं मोहम्मद मुश्तकिल के ऑटो का चालान भी सुर्खियों में है. ट्रैफिक पुलिस ने लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंस, प्रदुशष सर्टिफिकेक समेत कई चीजों पर चालान करते हुए मुश्तकिल पर 32 हजार का जुर्माना ठोका. मुश्तकिल ने बताया कि उसने पुलिस से 10 मिनट के भीतर कागजात लाने की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी कोई बात नहीं सुनी.पिछले 15 साल से मोहम्मद मुश्तकिल ऑटो चलाकर गुजर बसर कर रहा जिसके लिए 32 हजार का चालान भरना काफी मुश्किल है. वहीं ओड़िशा के भुवनेश्वर में इससे भी दो कदम आगे बढ़ते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बंधु कन्हर नाम के एक ऑटो चालक पर 47 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया है.

ट्रैक्टर ट्रोली का चालान 59 हजार, देशभर के लोग हैरान

बाइक और ऑटो के गम से कोई ऊभरे तो उस ट्रैक्टर चालक का दुख पता चले जिसपर ट्रैफिक के नए नियमों के तहत पूरे 59 हजार रुपए का चालान किया गया. दरअसल, ट्रैक्टर चालक ने रेड लाइट जंप की. इस दौरान ट्रैक्टर की रगड़ एक बाइक सवार को भी लग गई. जिसके पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रोली पर लाइसेंस, आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंप और वाहन को हाईबीम में चलाने के आरोप में ड्राइवर रामगोपाल को 59 हजार का चालान काटकर थमा दिया गया. हालांकि बुधवार को कई दस्तावेज दिखाने के बाद ट्रैक्टर मालिक को सिर्फ 13 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा.

New Traffic Rules Violation Challan: गुरुग्राम में 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार के चालान के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में 25 हजार के ऑटो पर 47500 का चालान

New Traffic Rules Challan: लाइसेंस, आरसी, इंशोरेस, पॉल्यूशन, हेलमेट कुछ नहीं था, ट्रॉफिक पुलिस ने स्कूटी सवार को थमाया 23 हजार का चालान

Tags

Advertisement