Advertisement

HSSC MPHW Final Result 2019: हरियाणा एचएसएससी एमपीएचडब्ल्यू रिजल्ट जारी, डाउनलोड hssc.gov.in

HSSC MPHW Final Result 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने स्वास्थ्य सेवाओं और ESI स्वास्थ्य देखभाल, हरियाणा के लिए MPHW (महिला) के पद के लिए शेष अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
HSSC MPHW Final Result 2019
  • September 4, 2019 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. HSSC MPHW Final Result 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) के पद के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस रिजल्ट का इंतजार कैंडिडेट्स बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को भी प्रकाशित किया है. रिजल्ट और कट ऑफ एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध है.

HSSC MPHW Final Result 2019 Download Process-एचएसएससी एमपीएचडब्ल्यू फाइनल रिजल्ट 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी hssc.gov.in पर जाएं
2. होम पेज पर उपलब्ध रिजेल्ट सेक्शन पर जाएं
3. MPHW (FEMALE) पोस्ट फॉर हेल्थ सर्विसेज एंड ESI हेल्थ केयर, हरियाणा अगेंस्ट एड्वेंट के लिए लिंक फाइनल रिजल्ट (शेष) पर क्लिक करें
4. इसके बाद एक नई पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
5. उसी को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें

https://www.youtube.com/watch?v=GLkMbXlaqyE

आदेश को ध्यान में रखते हुए, HSSC ने दस्तावेजों और साक्षात्कार की जांच, पदों के लिए viva-voce के आधार पर परिणाम घोषित किया है. कोर्ट के आदेशों के कारण, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एसबीसी के पदों को अनारक्षित/ सामान्य श्रेणी में रखेगा, “एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक.

SSC Recruitment 2018: यहां जानें एसएससी के 15,000 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती की न्यू अपडेट ssc.nic.in

IHBAS Recruitment 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज ने नर्स, वार्ड असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.ihbas.delhigovt.nic.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement