Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BRO Driver MTS Admit Card 2019 Download: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड जारी, bro.gov.in पर करें चेक

BRO Driver MTS Admit Card 2019 Download: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड जारी, bro.gov.in पर करें चेक

BRO Driver MTS Admit Card 2019 Download: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन BRO की ओर से ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जार कर दिया गया है. आवेदन करने वाल उम्मीदवार चयनित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट को बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
BRO Driver MTS Admit Card 2019 Download
  • September 4, 2019 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. BRO Driver MTS Admit Card 2019 Download: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन BRO ने ड्राइवर समेत की अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बीआरओ ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों के लिए आवेदन किया है, वे लोग बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन, BRO की ओर से फेज-1 टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची और उनको जारी किए गए एडमिट कार्ड को अप्लोड कर दिया गया है. बीआरओ ड्राइवर व अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. इसके अलावा वेबसाइट पर बीआरओ ने कट ऑफ मार्क्स को भी जारी कर दिया है, जिससे उम्मीदवार अपने मार्क्स को भी चेक कर सकते हैं.

How To Check BRO Driver MTS Admit Card 2019: बीआरओ ड्राइवर एमटीएस एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Whats New सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Candidate List For DVRMT (UR) लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर उम्मीदवार को PET और प्रैक्टिल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड की जानकारी दी गई होगी.
  • उम्मीदवार लिस्ट और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

https://www.youtube.com/watch?v=L7KTMpbewEI

मालूम हो कि बीआरओ की ओर से मल्टी स्किल्ड वर्कर, ड्राइवर, ऑपरेटर समेत कई अन्य पदों के लिए कुल 778 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों में DVRMT OG की 338, पोस्ट, इलेक्ट्रीशियन की 101, विहिकल मेकैनिक 92 और एमटीएस की 197 पोस्ट शामिल हैं.

Bihar SSC Steno Exam 2019 Date: बिहार एसएससी स्टेनो भर्ती परीक्षा की डेट जारी, यहां करें चेक bssc.bih.nic.in

SSC Recruitment 2018: यहां जानें एसएससी के 15,000 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती की न्यू अपडेट ssc.nic.in

Tags

Advertisement