देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जैन धर्म के त्योहार के कारण 4 दिन तक मीट बैन एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरा है. ओवैसी ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि यह महज एक पागलपन है.
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जैन धर्म के त्योहार के कारण 4 दिन तक मीट बैन पर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरा है. ओवैसी ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि यह महज एक पागलपन है.
ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बकरीद पर केवल मीट ही परोसा जाएगा? उस समय वेजेटेरियन खाने की बिक्री रोक दी जाएगी? तो क्या यह बर्दाश्त किया जा सकता है?
Mumbai our financial capital,is it good fr investment climate to ban sale of meat,poultry fr 8 days?Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/mKj9YIrtAi
— ANI (@ANI_news) September 8, 2015