UPSC IFS Admit Card 2019: यहां जानें यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल्स

UPSC IFS Admit Card 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) आईएफएस मेंस एग्जाम 20 सितंबर से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. आयोग ने आईएफएस मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. आईएफएस मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड इन स्टेप्स के साथ डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC IFS Admit Card 2019: यहां जानें यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Aanchal Pandey

  • September 4, 2019 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPSC IFS Admit Card 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से आईएफएस (IFS) मेंस एग्जाम 20 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. आईएफएस एग्जाम के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिविल सर्विसेज मेंस एग्जाम का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जून में आयोजित किया गया था, जबकि रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था.

यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल 11,845 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यूपीएससी आईएफएस (IFS) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल तैनाती दी जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से हर वर्ष सिविल सर्विसेज एग्जाम का आयोजन किया जाता है. संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक और हर वर्ष इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं.

यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : UPSC IFS Admit Card 2019 how to Downlaod

  • यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना प्रीलिम्स का रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
  • यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

UPSC NDA NA 2 2019: यूपीएससी एनडीए एनए 2 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, जानें पूरी डिटेल्स upsc.gov.in

DSSSB Junior Assistant Admit Card 2019 Released: डीएसएसएसबी जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019 हुआ जारी, www.dsssbonline.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement