Uttar Pradesh Electricity Hike: : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं औद्योगिक बिजली की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक इजाफा किया है.
उत्तर प्रदेश. Uttar Pradesh Electricity Hike: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं औद्योगिक बिजली की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक इजाफा किया है. बिजली की दरों में बढ़ोतरी की इस खबर से उत्तर प्रदेश के लोगों को झटका लग सकता है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लंबे समय से बिजली के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉवर यूटिलिटी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 25 फीसदी तक बिजली की कीमतों में दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि यूपी में बिजली की दरें बढ़ सकती हैं. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों पर मंथन के बाद अंतिम फैसला लिया है.
योगी सरकार ने बिजली के नए टैरिफ में घरेलू, ग्रामीण, व्यवसायिक और इंडस्ट्री सभी तरह के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी की गई है. नई दरों से सबसे ज्यादा प्रभावित घरेलू उपभोक्ता हो रहे हैं. इससे पहले बिजली कंपनियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं से 0-150 यूनिट की स्लैब की बिजली दर 6.20 रुपये प्रति यूनिच करने का प्रस्ताव दिया गया था.
शहरी घरेलू उपभोक्ताओं जिनकी खपत 500 यूनिच से ज्यादा है उकनी बिजली 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. फिलहाल 500 यूनिट के लिए बिजली उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ता है. अब उपभोक्ताओं को बढ़ी दरों पर भुगतान करना होगा.