Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अपने जन्म के अनुसार जानिए क्या होगा आपका भाग्य

गुरु मंत्र: अपने जन्म के अनुसार जानिए क्या होगा आपका भाग्य

Guru Mantra: आज शो में बताया जा रहा है कि अगर आपका जन्म बुधवार को हुआ है और जन्म की टाइमिंग सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक है तो क्या कहती है आपकी किस्मत. बुधवार का रात्रि और बृहस्पति वार की सुबह की तरफ में जो 4 बजे से 6 बजे का समय है वो अपने आप में बहुत अच्छा भी होता है और बहुत बुरा भी होता है.

Advertisement
Guru Mantra: Know your destiny according to your birth date
  • September 3, 2019 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज आपके भविष्य के बारे में बात की गई है. बहुत – बहुत सी बार ऐसा होता है कि सुबह जब भी अखबार आता है तो हम उसे खोलकर बैठ जाते हैं कि आखिर आज का दिन कैसा जाने वाला है. अक्सर आपने देखा होगा कि जो जन्म की तारीख होती है. वहीं आपकी किस्मत भी बताती है. आज शो में बताया जा रहा है कि अगर आपका जन्म बुधवार को हुआ है और जन्म की टाइमिंग सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक है तो क्या कहती है आपकी किस्मत.

बुधवार का रात्रि और बृहस्पति वार की सुबह की तरफ में जो 4 बजे से 6 बजे का समय है वो अपने आप में बहुत अच्छा भी होता है और बहुत बुरा भी होता है. जितने भी लोगों का नाम ऊंचा हो जाता है वो इसी समय में होता है और जितनों का डूबता है वो भी इसी समय में होता है. इस समय के अंदर पैदा होने वाला जो भी बच्चा होता है वो अपनी मां और मामा पर बहुत भारी होता है. इतना ही नहीं इसके अंदर रुपए, पैसे, प्रॉपर्टी आदि के लिए दिक्कत आती ही रहती हैं.

इतना ही नहीं इस समय के दौरान पैदा होने वाले अगर अपनी बहन और बुआ से लड़ाई करते हैं तो उनका जिंदगी खराब है. आज आप भी शो में अपने भविष्य से जुड़े कई सवालों के जवाब पाना चाहते हैं तो जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी …

Horoscope Today Saturday 31 August 2019 in Hindi: शनिवार को इन छह राशि के लोगों की होगी चांदी

गुरु मंत्र: सफलता पाने वाले ये अचूक ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशियां

 

Tags

Advertisement