NHM Maharashtra Jobs 2019: नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र की ओर से मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, प्रोग्राम असिस्टेंट और फार्मासिस्ट के कुल 42 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों की भर्ती 7 अगस्त से 9 अगस्त तक होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.
मुंबई. NHM Maharashtra Jobs 2019: नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र (NHM Maharashtra) ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवारों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. वेबसाइट www.nrhm.maharashtra.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी ना कि महाराष्ट्र सरकार की रेगुलर पोस्ट की तरह होगी.
नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, प्रोग्राम असिस्टेंट और फार्मासिस्ट के कुल 42 पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार एमएमबीबीएस/ग्रेजुएशन/एचएएससी/डी.फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को 7 से 9 अगस्त को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल किया जाएगा.
आयु सीमा
एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट- 70 साल
नर्स और टेक्निशियन- 65 साल
अन्य स्टाफ पद- ओपन कैटेगरी 38 साल, आरक्षित वर्ग के लिए 43 साल
वैकेंसी विवरण
मेडिकल ऑफिसर- 34 पोस्ट
स्टाफ नर्स- 06 पोस्ट
प्रोग्राम असिस्टेंट- 01 पोस्ट फार्मासिस्ट- 01 पोस्ट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन– Notification PDF Download
कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के दिन आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इस पते पर पहुंचना होगा.
Address– Deputy Director Health Services, Nashik Circle, Nashik.
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. अधूरे आवेदन फॉर्म या प्लेन पेपर पर भरे गए फॉर्म्स को कैंसिल कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी निर्धारित पते पर भेजनी होगी, ईमेल द्वारा भेजे गए आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.