India Vs West Indies 2nd Test: जमैका के किंग्स्टन में सबिना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर टेस्ट श्रंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन गए हैं.
जमैका. भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों से हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली सबसे सफलतम भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 48 टेस्ट मैच खेले जिसमें 28 मैचों में भारत को जीत मिली है. यह किसी भारतीय कप्तान के लिए अब तक का सबसे सफलतम आंकड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के किंग्सटन में सबिना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 257 रनों से मात दी. हनुमा तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच यानी मैन ऑफ दे मैच बने. चौथे दिन के खेल में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को 210 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया.
हनुमा विहारी ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूती दी. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 7 विकेट लिए. पहली पारी में बुमराह ने हैट्रिक भी अपने नाम की. बुमराह और हनुमा विहारी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने शुरुआत से ही कैरेबियाई खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा. भारत ने पहली और दूसरी पारी में 416 और 168 रन बनाए. इसके मुकाबले वेस्ट इंडीज की टीम 117 और 210 रन ही बना सकी.
https://www.youtube.com/watch?v=T7D7FUGZ2eU
विराट कोहली ने तो़ड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड-
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोहली भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने कुल 60 टेस्ट मैच खेले थे और उनमें से 27 मैच जीते थे. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 48 मैच खेले हैं और उनमें से 28 मैच में जीत दर्ज की है.
https://www.youtube.com/watch?v=xs9QNIt-b5E
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत शीर्ष पर-
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बाद अंक तालिका में टीम इंडिया के 120 पॉइंट हैं. भारत के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 60 पॉइंट्स हैं. उसके बाद श्रीलंका (60), ऑस्ट्रेलिया (32) और इंग्लैंड (32) अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं. वहीं भारत से दोनों मैचों में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप की अंकतालिका में शून्य अंक के साथ सबसे नीचे है.
https://www.youtube.com/watch?v=_Iug5760gkw