Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shiv JI Somwar ke Upay in Hindi: सोमवार के असरदार उपायों से दूर होगी बेरोजगारी, जल्द बनेगा विवाह का योग

Shiv JI Somwar ke Upay in Hindi: सोमवार के असरदार उपायों से दूर होगी बेरोजगारी, जल्द बनेगा विवाह का योग

Shiv JI Somwar ke Upay in Hindi: सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा का विधान है. मान्यता है कि शिव जी भक्तों की जरा सी भक्ती से खुश होकर सभी मुरादें पूरी करते हैं. ऐसे में सोमवार के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Advertisement
Sawan Somwar 2021 Fasting Dates
  • September 1, 2019 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सोमवार के दिन शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि अगर शिव जी अपने किसी भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उनके जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं और उनकी सभी कामना पूर्ण होती हैं. वहीं सोमवार को शिव जी की पूजा से विवाह, रोजगार और धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं. ऐसे में अगर आप भी इन परेशानियों से घिरे हुए हैं तो सोमवार को कुछ असरदार टोटके करने से इसका हल मिल जाएगा. जानिए सोमवार के असरदार उपाय और टोटके जिन्हें अपनाने के बाद बरसेगी भोलेनाथ की कृपा.

सोमवार को किए जाने वाले धनवान बनने के असरदार उपाय और टोटके

अगर किसी शख्स को धन की चाहत है तो हर सोमवार मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. यह टोटका आप किसी भी करीबी तलाब के पास जाकर कर सकते हैं. मान्यता है कि शिव जी की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है और जीवन में आर्थिक धन की प्राप्ति होती है.

विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने का असरदार उपाय

अगर विवाह से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो सोमवार के दिन ध्यान से पवित्र शिवलिंग पर केसर युक्त दूध जरूर चढ़ाएं. माना जाता है कि शिव जी इस उपाय को करने से जल्द शादी का योग बनता है.

संकट दूर करेगा सोमवार का ये टोटका
अगर व्यक्ति को सभी संकटों से छुटकारा चाहिए तो सोमवार के दिन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाए. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियां दूर होती हैं. वहीं इस दिन गरीब लोगों को भोजन कराने से घर के अंदर कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.

Maa Laxmi Shukravar Totke: शुक्रवार के असरदार उपाय चमका देंगे भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Shani Dev Upay Shanivaar: शनिदेव हो गए नाराज तो बिगड़ जाएंगे सारे काम, प्रसन्न करने के लिए शनिवार को करें बस ये 5 उपाय

Tags

Advertisement