Ganesh chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी की शुरुआत 2 सितंबर हैं. गणेश चतुर्थी दस दिवसीय गणेशोत्सव भारत में धूमधाम से मनाया जाता हैं. गणेश चतुर्थी के दिनों में शुभ संयग बनेंगे, गृह नक्षत्रो के शुभ संयोग में गणेश की प्रतिमा की स्थापना करने से सुख समृद्धि मिलेगी.
नई दिल्ली. दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत 2 सितंबर से हो रही हैं. इस साल 2019 गणेश चतुर्शी में कई सालो के बाद शुभ संयोग देखने को मिल रहा हैं. इस साल 2019 में सिंह राशि चतुर्गही योग बन रहा है, यानी सिंह राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ विद्यमान रहेंगे, ग्रहों की इस शुभ स्थिती की वजह से गणेश चतुर्थी का महत्व और बढ जाएगा. हिंदू मन्यातों के अनुसार हर साल भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.
गणेश चतुर्थी पर बुद्धि, समृद्धि के भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती हैं, लेकिन काफी सालों के बाद इस साल 2019 गणेश चतुर्थी पर 2 शुभ संयोग देखने को मिल रहा है. इस शुभ संयोग के चलते गणेश चतुर्थी का महत्व बढ गया है. 2 सितंबर के दिन सोमवार की शुरआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. इस शुभ समय पर अच्छे फल की प्राप्ति होगी.
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा दोपहर के समय करना शुभ माना जाता है, मान्यता है कि शुक्लपक्ष की चतुर्थी के मध्याह के समय गणेश जी का जन्म हुआ था, गणेश चतुर्थी पर मध्याह्न समय पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करना शुभ रहेगा. पंचांग के अुसार प्रतिमा स्थापना का शुभ मुहूर्त लगभग 11.55 से दोपहर 12.40 तक रहेगा.
Ganesh chaturthi 2019: इस गणेश चतुर्थी काफी सालों बाद बन रहा है शुभ सयोंग, जानें कब करें पूजा